फुसरो/नावाडीह, भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था, लचर बिजली व पेयजल व्यवस्था, बालू, पत्थर व कोयला की लूट और बेरोजगारी आदि मुद्दों को लेकर भाजपा की ओर से मंगलवार को प्रखंड कार्यालयों के सामने धरना-प्रदर्शन किया गया. बेरमो प्रखंड कार्यालय के सामने आंदोलन को संबोधित करते हुए पूर्व रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि बेरमो का जरीडीह बाजार में अवैध हथियार व शराब बनाने फैक्ट्री चल रही थी. लेकिन स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी. राज्य में बालू, पत्थर, कोयला की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है. हेमंत सरकार एक भी बालू घाट का नीलाम नहीं कर पायी है. यह सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है. मधुसूदन प्रसाद सिंह, विनय सिंह, ईश्वरचंद्र प्रजापति, अर्चना सिंह, टीनू सिंह, सीपी सिंह, सुरेंद्र स्वर्णकार, रमेश स्वर्णकार आदि ने कहा कि जनता को झूठा सपना दिखाकर सत्ता में आयी हेमंत सरकार राज्य को लूट रही है. बाद में विभिन्न मांगों को लेकर बीडीओ मुकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया.
मौके पर मदन गुप्ता, भाई प्रमोद सिंह, राम किंकर पांडेय, बैभव चौरसिया, अशोक मिश्रा, भरत वर्मा, विनय पाठक, संत सिंह, सुरेंद्र गिरि, दिनेश पांडेय, देवतानंद दूबे, दिनेश सिंह, सीमा देवी, श्रीकांत यादव, बैजनाथ सिंह, संजय प्रसाद, अभिषेक सिंह, राजेश साव, अनिल गुप्ता, रामू तांती, गणेश सिंह, लाल मोहन महतो, सुरेंद्र सिन्हा, ज्योति कुमारी, अनिता सकूजा, राखी देवी, शिवपूजन चौहान, रामू तांती, संजय पांडेय, प्राणेश गिरि, नवीन पांडेय, नवल किशोर सिंह सहित कई कार्यकर्ता थे.हेमंत सरकार में चारों ओर भ्रष्ट्राचार का आलम : जगरनाथ
नावाडीह प्रखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष जगरनाथ राम ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है. किसी भी सरकारी कार्यालय में बिना पैसे दिये काम नहीं हो रहा है. आने वाले समय में जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष गोविंद महतो, पूर्व जिला मंत्री दशरथ महतो, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गिरिजा देवी, पूर्व जिला महामंत्री निर्मल महतो, रणविजय सिंह, पूर्व महामंत्री सुरेश महतो, ऊपरघाट युवा मोर्चा के महामंत्री कुंदन साव, दिलीप तुरी, रामचंद्र महतो, मनोज महतो, दिनेश निराला , सुरेश महतो, रामदास सोरेन, दिलीप तुरी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

