बोकारो थर्मल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कडरुखुट्टा गांव की आदिवासी महिला से मिला और उसके साथ हुए छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास की जानकारी ली. प्रतिनिधिमंडल में गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, प्रदेश सदस्य भरत यादव, श्रवण सिंह, वीरभद्र प्रसादसिंह, जगरनाथ राम, विनय सिंह, ईश्वर चंद्र प्रजापति, किशोर महतो, सीमा देवी आदि शामिल थे. महिला ने कहा कि घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर उसके ससुर सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर तेनुघाट उपकारा भेज दिया. दूसरी ओर मेरा बयान कोर्ट में दर्ज कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. श्री बाउरी ने कहा कि मामले में मामले में राज्य सरकार एवं मंत्री का रवैया निंदनीय है. घटना में हुई हत्या की जितनी निंदा की जाये, वह कम है. लेकिन घटना के कारणों को भी जानने की कोशिश होनी होगी. गलत काम की कोशिश हो तो प्रतिक्रिया लाजिमी है. जिस व्यक्ति की हत्या हुई, राज्य के मंत्री इरफान अंसारी उसे महिमामंडित कर रहे हैं. क्या मंत्री का दायित्व यह नहीं था कि वह पीड़ित आदिवासी महिला से भी मिल कर घटना की जानकारी लेते और उसे भी न्याय दिलाते. इससे यह संदेश जाता कि आदिवासी मुख्यमंत्री के रहते हुए आदिवासी महिला की चिंता सरकार व उसके मंत्री को है. मॉब का कोई नेतृत्व नहीं करता है. सरकार के रवैया को देखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित आदिवासी महिला को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. महिला से जनजाति आयोग के अध्यक्ष व महिला आयोग को आवेदन देकर उसे न्याय दिलाने की मांग की. श्री बाउरी ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं के कारण ही पूर्व में ऊपरघाट का पूरा इलाका नक्सलवाद की चपेट में रहता था और लोगों ने उग्रवाद का दामन थामा था.
सरकार की निगरानी में हो रहा कोयला और बालू का अवैध कारोबार
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य में लूटेरों की सरकार है. बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, रामगढ़, हजारीबाग सहित पूरे कोयलांचल में खुलेआम कोयला और बालू का अवैध कारोबार सरकार की निगरानी में हो रहा है. यह सीना ठोक कर तस्करी कराने में लगी है. तस्करों को संरक्षण दे रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है