Bokaro News: भोजपुरी भाषा आठवीं अनुसूची में जल्द होगी शामिल : पीएन सिंह

Bokaro News: भोजपुरी भाषा आज किसी के मोहताज नहीं है. भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूचि में शामिल करने की मांग बहुत वर्षों से हो रही है. जल्द हीं इसमें सफलता मिलेगी. उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि धनबाद के पूर्व सांसद पीएन सिंह ने रविवार को सेक्टर चार स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क में आयोजित वनभोज सह वार्षिक मिलन समारोह में कही.
समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथि पीएन पांडे, विवेक सिंह, भोलू पासवान ने अपने संबोधन में भोजपुरी परिवार के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की. इसके पूर्व सभी आगंतुको का स्वागत प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष यूपी सिंह ने किया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बीबीएल श्रीवास्तव ने किया. वही वार्षिक प्रतिवेदन भोजपुरी परिवार बोकारो के प्रधान महासचिव रविंद्र सिंह ने प्रस्तुत किया. संचालन राजेश्वर सिंह व धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष संत कुमार सिंह ने किया. मौके पर धनबाद के विधायक राज सिन्हा, बोकारो के पूर्व विधायक विरंची नारायण, डा.परिंदा सिंह, एके सिंह, अवध बिहारी सिंह, अभिषेक सिंह, विनोद कुमार सिंहा, जयकुमार सिंह (पाली), देवेंद्र सिंह, सुबोध सिंह, संतोष सिंह विधायक, रंजेश सिंह, रामजी सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




