फुसरो. बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने सोमवार को प्रखंड परिसर स्थित एसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया. इस दौरान खाद्यान्न उठाव व वितरण की समीक्षा करते हुए डीएसडी को प्रखंड की सभी पीडीएस दुकानों में समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा कि जून, जुलाई और अगस्त माह के खाद्यान्न का वितरण मई माह के अंतिम तक करना है. इसके लिए खाद्यान्न का उठाव समय कर हो. भंडारण के लिए विकल्प के तौर पर पांच अन्य भवनों का चयन किया गया है. विद्यार्थियों को समय पर
किताबें उपलब्ध कराने का निर्देश
बाद में बीडीओ ने प्रखंड स्थित बीआरसी का निरीक्षण किया. बीआरपी व सीआरपी से प्रखंड व फुसरो नगर में संचालित विद्यालयों की वस्तुस्थिति की जानकारी ली. कहा कि विद्यार्थियों को समय पर किताबें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. स्कलों में सफाई और एमडीएम की गुणवत्ता का ख्याल रखा जाये. मौके पर मिथिलेश पांडेय, कमरू जवां, अरविंद सिन्हा, प्रतिमा कुमारी, अशोक वर्मा, बैद्यनाथ महतो, रामनारायण आदित्य, पंकज सिन्हा, संतोष महतो आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

