बोकारो, सीपी सिंह : वन इंडिया वन नेशन के तहत केंद्र सरकार ने देश भर के राशन कार्ड को एनआइसी सर्वर से जोड़ दिया है. जिसके बाद बड़ी संख्या में ऐसे लोगों के नाम सामने आये हैं जो दो या दो से ज्यादा जगह पर जनवितरण प्रणाली की दुकान से राशन का फायदा उठा रहे हैं. ऐसे लोगों की अब खैर नहीं है क्योंकि इनका नाम राशन लिस्ट से तो कटेगा ही, साथ में जुर्माना और सजा दोनों हो सकती है. बोकारो जिला में ऐसे 17,333 लोगों का पता चला है, जो दो जगह से राशन का उठाव कर रहे हैं. कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो यहां रहते नहीं, लेकिन उनके नाम पर दूसरा व्यक्ति राशन का उठाव कर रहा है. अब खाद्य एवं आपूर्ति विभाग इनलोगों का नाम राशन कार्ड से हटाने में जुट गया है.
कुछ यूं हुआ गड़बड़ी का खुलासा
फरवरी महीने में वन नेशन वन राशन कार्ड के लिए विशेष अभियान चलाया गया था. जब आधार से कार्ड को लिंक किया जाने लगा और राशन उठाव के लिए इ-पॉस मशीन पर अंगुली का निशान लिया गया, तो कई लोगों का निशान बाहर में रह रहे लोगों के निशान से मैच करने लगा. एक फरवरी से 21 फरवरी तक वन नेशन वन कार्ड के तहत पीडीएस सशक्तीकरण पखवारा चलाया गया था. इसमें सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों से जुड़े उपभोक्ताओं का कार्ड आधार से लिंक किया गया. आधार से लिंक होने के बाद जब उपभोक्ताओं के अंगूठे का निशान इ-पॉस मशीन में लिया गया तो पता चला कि ऐसे कार्डधारी बाहर के राज्यों में भी अनाज का उठाव कर रहे हैं.
जिले में हैं 328227 लाभुक
बोकारो जिला में 3,28,227 लाभुक जनवितरण प्रणाली के तहत अनाज का उठाव करते हैं. इनमें बेरमो प्रखंड में 11132, चंदनकियारी में 42786, चंद्रपुरा प्रखंड में 21803, चास प्रखंड में 65056, गोमिया में 42182, जरीडीह में 18274, कसमार में 17203, नावाडीह में 27439, पेटरवार में 21975, चास नगर निगम क्षेत्र में 20671, फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में 8792, बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र में 30914 लोग हैं. मार्च माह में 92.06 प्रतिशत लाभुकों के बीच अनाज का वितरण हुआ था.
Also Read: झारखंड : अंकित की पढ़ाई में गरीबी नहीं बनेगी बाधा, सीएम हेमंत ने हर संभव मदद का दिया आदेश
17,333 लोगों की हुई पहचान : जिला आपूर्ति पदाधिकारी
जिला आपूर्ति पदाधिकारी गीतांजलि ने कहा कि 17,333 लोगों की पहचान यूआईडी मैच के रूप में हुई है. इनमें से कितने लोग दो जगह राशन उठा रहे हैं, इसकी जांच हो रही है. जांच के बाद विभाग को रिपोर्ट सौंपी जायेगी. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.