29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : बैंक ऑफ इंडिया कथारा शाखा में चोरी का प्रयास

BOKARO NEWS : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया की कथारा शाखा में रविवार की रात को चोरी का प्रयास किया गया.

बोकारो थर्मल/कथारा. बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया की कथारा शाखा में रविवार की रात को चोरी का प्रयास किया गया. दो चोर प्रबंधक के चैंबर की खिड़की का ग्रिल काट कर घुस गये थे. बैंक के अंदर का लाइट और सिस्टम क्षतिग्रस्त कर दिया. कैश और गोल्ड का लॉकर सुरक्षित है, लेकिन चोरों ने दोनों को खोलने का प्रयास किया था. बैंक में लैपटॉप सहित सभी सामान सुरक्षित पाया गया. लैपटॉप का एक बैग चोर ले गये हैं. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की हरकतें कैद हो गयी हैं. सोमवार को बैंक प्रबंधक अमरदीप केसरी सहित कर्मी बैंक पहुंचे तो घटना का पता चला. सूचना बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह सहित बोकारो जोनल कार्यालय व बोकारो थर्मल स्थित बीओआइ के प्रबंधक राम रतन प्रताप को दी गयी. बोकारो थर्मल थाना के अवर निरीक्षक मनोज सिंह, सअनि अरविंद मेहता जवानों के साथ पहुंचे और जांच की. बोकारो थर्मल स्थित बीओआइ के प्रबंधक भी पहुंचे. शाखा प्रबंधक सभी कागजातों सहित अन्य सामानों का मिलान कर रहे हैं. शाखा प्रबंधक ने कहा कि मामले की जांच एवं मिलान के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. बोकारो थर्मल शाखा में चार अगस्त को हुआ था चोरी का प्रयास : बैंक ऑफ इंडिया की बोकारो थर्मल शाखा में चार अगस्त को चोरी का प्रयास किया गया था. यहां भी चोर खिड़की का ग्रिल तोड़ कर बैंक में घुसे थे और कैश सेफ व मशीन को गैंता से क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें