20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : छठ घाटों में बही आस्था की धारा

Bokaro News : बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ.

बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ. छठ घाटों पर श्रद्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिला. घाटों की सजावट देखते ही बन रही थी. व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए कई सुविधाएं भी मुहैया करायी गयी. प्रमुख घाटों पर सोमवार की देर रात तक बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. कई घाटों पर भक्ति संगीत का कार्यक्रम हुआ. डूबते हुए सूर्य को अर्घ देने के बाद सोमवार की रात को कई छठव्रतियों के घर में भगवान सत्यनारायण की कथा व आरती हुई. मंगलवार सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ देने के लिए घाटों पर व्रती सूर्योदय का इंतजार करते रहे. जैसे ही सूर्य देव के दर्शन हुए व्रतियों ने जल में खड़े होकर अर्घ अर्पित किया. प्रसाद वितरण के बाद व्रती घर लौटे और मंदिरों में पूजा की. घर में भी पूजा संपन्न कर व्रतियों ने भगवान के समक्ष शीश नवाया और प्रसाद ग्रहण कर पारण किया. इससे पूर्व व्रतियों के घर से लोग सिर पर दउरा लेकर छठ घाट के लिए निकले.

पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के फुसरो स्थित आवास में भी छठ पर्व हुआ. उनकी धर्मपत्नी लक्ष्मी पांडेय ने व्रत किया. आवास की छत में पानी के टब में पूर्व सांसद सहित अन्य ने अर्घ्य दिया. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, उनकी पत्नी अनुपमा सिंह ने ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास के निकट शिव मंदिर परिसर में पानी भरे टब में अर्घ दिया. विधायक की बहन रूपा सिंह, माता रानी सिंह ने भी अर्घ दिया. ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा सहित सीसीएल के कई अधिकारियों ने करगली गेट में दामोदर नदी में अर्घ दिया. इधर, पुलिस और प्रशासन छठ घाटों पर सक्रिय रहे. फुसरो शहर के हिंदुस्तान पुल फुसरो, करगली गेट फिल्टर प्लांट, ढोरी खास, कल्याणी, बालू बैंकर, कदमाडीह के अलावे अंगवाली, पिछरी, चलकरी स्थित दामोदर नदी घाटों और कारो व अमलो तालाब में श्रद्धालुओं की भीड़ रही.

व्रतियों ने की कोशी भराई

बेरमो में रह रहे गंगा पार के व्रतियों द्वारा कोशी भराई की रस्म भी की गयी. शादी, पुत्र प्राप्ति, नौकरी मिलने या अन्य किसी तरह की मन्नत पूरी होने या खुशहाली प्राप्त होने पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने के बाद घर आकर ईख तान कर गमछा से बांध कर व डाला रखकर कोशी भराई की. महिलाओं ने छठ के गीत गाये. रात में घर से सदस्य ईख व डाला लेकर छठ घाट पहुंचे और दीप जलाकर पानी में प्रवाहित किया.

बोकारो थर्मल में कोनार नदी के लोहा पुल और डीवीसी ओवरब्रिज के नीचे के छठ घाटों में हजारों श्रद्धालु अर्घ देने पहुंचे. मंगलवार की सुबह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी समर्थकों के साथ पहुंचे और अर्घ दिया. बीटीपीएस के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया, बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार भी सपरिवार मौजूद थे. छठ पर्व के मौके पर बीटीपीएस प्रबंधन की ओर से सोमवार को वाटर फॉग कैनन वाहन से बोकारो थर्मल की आवासीय कॉलोनी सहित मुख्य सड़क पर पानी का छिड़काव किया गया और सफाई करायी गयी. बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव व अन्य पुलिस पदाधिकारी, सीआइएसएफ के जवान, जिला पुलिस और होमगार्ड के जवान घाटों पर मुस्तैद रहे. आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस और फायर वाहन की भी व्यवस्था घाटों पर की गयी थी. कथारा एक, दो, तीन, चार नंबर, स्टाफ कॉलोनी, गायत्री कॉलोनी, बोडिया बस्ती, कथारा मुख्य बाजार आदि के व्रतियों ने बोकारो थर्मल स्थित कोनार नदी छठ घाट, बांध कॉलोनी, बांध बस्ती, महलीबांध, बाबूराम टोला के बोकारो नदी, झिरकी यादव टोला के झिरकी तालाब एवं जारंगडीह कोलियरी के विभिन्न कॉलोनियों के छठ व्रतियों ने दुमुहान खेतको स्थित दामोदर नदी छठ घाट पर भगवान सूर्य को अर्घ दिया. छठ घाटों पर बोकारो थर्मल थाना, बोकारो जिला पुलिस जवान ड्यूटी में सभी मुस्तैद दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel