जैनामोड़, बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र के गोड़ाबाली उतरी स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय श्री श्री 1008 रामचरित मानस नवाह परायण महायज्ञ से क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है. रविवार की सुबह यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. प्रयागराज से आयीं कथावाचक नंदिनी गोस्वामी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का आदर्श जीवन, जिनके जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए. श्री राम ने एक पत्नी व्रत का पालन किया. उन्होंने राम-सूर्पणखा प्रसंग का उल्लेख किया. जब रावण की बहन सूर्पणखा ने सुंदर स्त्री के रूप में राम के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखा, तब राम ने उसकी ओर देखना भी उचित नहीं समझा. राम ने स्पष्ट कहा कि धर्मपत्नी सीता और भाई लक्ष्मण की उपस्थिति में यह प्रस्ताव अनुचित है.
जागरण कार्यक्रम का आयोजन
शनिवार देर रात को भव्य माता जागरण का कार्यक्रम हुआ. हेमंत दुबे व उनकी टीम ने एक से बढ़ कर गीत, भजन व कथा की प्रस्तुत दी. वहीं यज्ञ कमेटी द्वारा कथा वाचक नंदिनी गोस्वामी व गायक हेमंत दुबे को सम्मानित किया गया. वहीं धनबाद बोकारो क्षेत्रीय राजपूत समाज के केंद्रीय अध्यक्ष जन्मेजय सिंह ने कहा कि हवन-यज्ञ हमारी सभ्यता का आधार है.जहां हवन-यज्ञ होता है वहां वातावरण शुद्ध हो जाता है.
ये हुए शामिल
महायज्ञ में प्रतिदिन यज्ञाचार्य पंडित अजीत झा, वाराणसी से आये आचार्य पंडित कृष्णानंद शास्त्री व याज्ञिक पंडित चंदन शास्त्री, उपाचार्य पंडित विकास चंद्र पांडेय, वैदिक पंडित विजय शास्त्री, पंडित विशाल शास्त्री, पंडित रवि शास्त्री, सुनील चक्रवर्ती, राकेश झा व चलवंत चौबे प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठान करा रहे है. वहीं मुख्य यजमान के रूप में शियाराम सिंह, कविता देवी, विनोद सिंह, ममता देवी,कृष्णा सिंह, राधिका सिंह, जगरनाथ सिंह व मंजू देवी सपत्नी मे शामिल है. इस दौरान बालाडीह समेत दूसरे शहरों व विभिन्न गावों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु यज्ञ कुंड की परिक्रमा करने पहुंच कर पुण्य के भागी बन रहे हैं. यज्ञ को सफल बनाने में धनबाद बोकारो क्षेत्रीय राजपूत समाज जोन पांच ग्राम गोड़बाली के यज्ञ कमेटी के सदस्य लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है