37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड के गोमिया से आशीष गौरव पहुंचे कैंब्रिज यूनिवर्सिटी, रिसर्च में बेहतर करने का लक्ष्य किया निर्धारित

बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया के पिट्स मॉर्डन स्कूल के छात्र रह चुके आशीष गौरव कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी पहुंच गये. आशीष का पीएचडी रिसर्च, मैटेरियल्स साइंस एवं टेक्नोलॉजी में चयन हुआ है. ताईवान से प्रभात खबर से बात करते हुए आशीष ने कहा कि रिसर्च फिल्ड में आगे बेहतर करना उनका लक्ष्य है.

Jharkhand News: बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया के पिट्स मार्डन स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र आशीष गौरव का चयन यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज लंदन में पीएचडी रिसर्च, मैटेरियल्स साइंस एवं टेक्नोलॉजी में हुआ है. आशीष के पिता डॉ सी सिंह पिट्स मॉर्डन स्कूल, गोमिया केमिस्ट्री विभाग के रिटायर्ड वरीय शिक्षक हैं. आशीष ने पिट्स मार्डन स्कूल, गोमिया से वर्ष 2014 में पहले स्थान से सीबीएसई दसवीं तथा 2016 में प्रथम स्थान से सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा पास किया था. इसके बाद बीआईटी मेसरा से 2017-20 में ग्रेजुएशन की डिग्री फिजिक्स से प्राप्त करने के बाद नेशनल यूनिर्वसिटी, ताइवान से 2021-2023 में मास्टर्स इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का कोर्स पूरा किया.

कड़ी मेहनत का परिणाम है

यूनिर्वसिटी ऑफ कैम्ब्रिज, लंदन के उच्च शिक्षा के प्रमुख जेन विलकिन्सन ने आशीष को पीएचडी कोर्स में चयन करने का पत्र जारी किया है. पिट्स मार्डन स्कूल, गोमिया के प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय ने आशीष के यूनिर्वसिटी ऑफ कैम्ब्रिज, लंदन में चयन को विद्यालय का गौरव बताया. उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय शिक्षकों सहित विद्यार्थी को खुद की कडी मेहनत का परिणाम बताया. विद्यालय के उप प्राचार्या डॉ विनिता पटनायक पाढी, उप प्राचार्य एसडी प्रसाद तथा स्कूल प्रबंधन के पदाधिकारियों ने आशीष के स्वर्णीम भविष्य की कामना की. इधर, आईईपीएल गोमिया के महाप्रबंधक राकेश कुमार तथा विद्यालय प्रबंधन के वाईस चेयरमैन अरिंदम दास गुप्ता ने आशीष की उपलब्धि पर खुशी जताया तथा सफलता की कामना की है.

Also Read: Jharkhand News: तसर की जैविक खेती से आत्मनिर्भर होंगे खरसावां के किसान, मिली ट्रेनिंग

रिसर्च फिल्ड में बेहतर करने का लक्ष्य

ताईवान से प्रभात खबर से बातचीत में आशीष गौरव ने कहा कि फिलहाल मेरा लक्ष्य रिसर्च फिल्ड में आगे बेहतर करने का है. फिजिक्स में फ्यूचर रिसर्च का प्लान है. पीएचडी करने के बाद फिजिक्स (इलेक्ट्रिकल लाइटिंग) क्षेत्र में कुछ अलग हटकर रिर्सच के लिए कोशिश करना है. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज, लंदन में पीएचडी रिसर्च, मैटेरियल्स साइंस एवं टेक्नोलॉजी में चयन के लिए अपने गुरुजनों के अलावा माता-पिता के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें