कथारा. बांध कॉलोनी में व्याप्त पेयजल समस्या दूर करने की मांग को लेकर शुक्रवार को कर्मियों ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन सीसीएल कथारा वाशरी पीओ को सौंपा. कहा कि प्रबंधन द्वारा द्वारा सात-आठ माह पहले कॉलोनी में डीप बोरिंग करा कर ओवर टैंक, ग्राउंड वाटर टैंक व पाइप कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी. लेकिन बुस्टर पंप नहीं रहने तथा बिजली के लो वेल्टेज के कारण सुचारू रूप से पानी नहीं मिल सका है. चापाकल, कुआं आदि से पानी लाना पड़ रहा है. पीओ अमरेंद्र कुमार ने सिविल ओवरशियर अमित पासवान को निरीक्षण कर यथाशीघ्र समस्या दूर कराने का निर्देश दिया. आवेदन में रामविलास रजवार, संजय सिंह, मुरारी प्रसाद, के रामचंद्रन, मुरारी, कार्तिक महतो, सोहनलाल यादव आदि के हस्ताक्षर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है