Bokaro News : एंजेला आर्चरी सेंटर की ओर से बोकारो मिनी मैराथन का आयोजन 29 अगस्त को किया जायेगा. राष्ट्रीय खेल दिवस पर बोकारो मिनी मैराथन लाइब्रेरी मैदान सेक्टर पांच में सुबह सात बजे से शुरू होगा. प्रतियोगिता पुरुष, महिला व अंडर पंद्रह साल बालक-बालिका वर्ग में होगी. रजिस्ट्रेशन फी सौ रुपये निर्धारित किया गया है. जो भी प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन करायेगा, उसको टी-शर्ट मिलेगा. यह जानकारी एंजेला आर्चरी सेंटर व बोकारो मिनी मैराथन की निदेशक अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज एंजेला सिंह ने रविवार को प्रभात खबर को दी.
पुरुषों के लिए 10 किमी व महिलाओं के लिए पांच किमी का मैराथन :
एंजेला सिंह ने बताया : पुरुषों के लिए 10 दस किमी व महिलाओं के लिए पांच किमी की मैराथन प्रतियोगिता होगी. इसमें प्रथम को दस हजार, द्वितीय को सात हजार, तृतीय को पांच हजार, चतुर्थ, पंचम व छठे को एक हजार रुपये कैश प्राइज दिया जायेगा. अंडर पंद्रह साल बालक-बालिका वर्ग में दो किमी मैराथन प्रतियोगिता होगी. इसमें प्रथम को तीन हजार, द्वितीय को दो हजार, तृतीय को एक हजार व चतुर्थ, पंचम व छठे को पांच रुपये का कैश प्राइज दिया जायेगा. मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. साथ ही, किंकर, भानु प्रताप सिंह, मनोज चौधरी, विनय आनंद व मो. अजीम से संपर्क किया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

