Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट के स्विच यार्ड में कार्यरत एएमसी के मजदूरों को गुरुवार को संवेदक द्वारा कार्य से बैठा दिया गया है. संवेदक ने इस आशय का पत्र बुधवार को विभागीय वरीय प्रबंधक विद्युत को दिया था. इससे मजदूरों में आक्रोश है. मजदूरों का कहना है कि संवेदक द्वारा कार्यरत मजदूरों को सुविधाओं से वंचित रखा गया है. इसमें नेशनल होलिडे, हाजार्ड एलाउंस, नाइट एलाउंस एवं ओवरटाइम आदि शामिल है. इसकी शिकायत डीवीसी के एचओपी से करने के बाद मजदूरों को काम से बैठा दिया गया है. उक्त समस्याओं को लेकर मजदूरों ने एक्टू के झारखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में एचओपी से मिलकर अपनी बात रखी थी. एचओपी ने सभी शिकायतों को दूर करने का आश्वासन दिया था, लेकिन समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया. इस संबंध में एक्टू के राज्य अध्यक्ष एवं भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य विकास कुमार सिंह ने मामले में एचओपी से हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने कहा कि मजदूरों के शोषण पर रोक नहीं लगी तो आंदोलन किया जायेगा.
संवेदक पर होगी कार्रवाई : प्रबंधक
इस संबंध में डीवीसी विद्युत के प्रबंधक हरिओम शरण से पूछने पर उन्होंने कहा कि संवेदक द्वारा बुधवार को ही कार्य बंद संबंधित पत्र विभागीय हेड को दिया गया था. उसी के तहत गुरुवार को कार्य बंद कर दिया गया. कहा कि मामले को लेकर संवेदक पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है