नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर और इवीएम से कराने समेत अन्य मांगों को लेकर भाजपा फुसरो नगर मंडल की ओर से बुधवार को फुसरो नप कार्यालय के समीप धरना दिया गया. अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष रमेश स्वर्णकार व संचालन महामंत्री टुनटुन तिवारी ने किया. पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार अविलंब नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर कराने की अनुशंसा करे. कहा कि फुसरो नगर परिषद की योजनाओं में लूट हुई है. पेवर ब्लॉक लगते ही कबड़ते चले गये. लगायी जा रही हाइ मास्ट लाइट भी खराब होती जा रही है. इसका रखरखाव करने वाला कोई नहीं है. डीएमएफटी फंड से हो रहे कार्यों में भी भ्रष्टाचार हो हुआ है.
बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि जलापूर्ति योजना का लाभ बड़ी आबादी को नहीं मिल पाया है. कारीपानी में अभी तक पाइप लाइन भी बिछायी नहीं गयी है. फुसरो के बड़ा नाला की समस्या बहुत गंभीर है. वर्तमान जनप्रतिनिधि ने अभी तक नाला का निर्माण नहीं करवाया. सुनने में आया है कि बड़ा नाला का काम लाठी-डंडे के सहारे करवाया जायेगा. परंतु यह संभव नहीं है.हेमंत साेरेन सरकार पर साधा निशाना
पूर्व जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम, भरत यादव व भाजयुमो जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार ने कहा कि फुसरो नगर परिषद लूट का अड्डा बना हुआ है. नप चुनाव इससे पूर्व दलीय आधार पर और इवीएम से कराया गया था. हेमंत साेरेन सरकार को जनभावना से लेना-देना नहीं है. पिछड़ों के आरक्षण दिये बिना पंचायत चुनाव कर पिछड़ा समाज की हकमारी की गयी. ट्रिपल टेस्ट के नाम पर दो वर्षों से निकाय चुनाव टालती रही.जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह व चंद्रपुरा की पूर्व प्रमुख अनिता गुप्ता ने कहा कि न्यायालय के दबाव के बाद जैसे-तैसे ट्रिपल टेस्ट करा कर राज्य सरकार निकाय चुनाव में लोकतंत्र का गला घोंटने की योजना बना रही है. वर्ष 2018 में पारित नियमावली को बदल कर यह सरकार निकाय चुनाव को दलीय आधार पर नहीं कराना चाहती है.
किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय सिंह व ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ईश्वरचंद प्रजापति ने कहा कि दो वर्षों से निकाय चुनाव नहीं होने से जनता को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. अन्य वक्ताओं ने कहा कि वार्ड सीटों पर किये गये आरक्षण में संशोधन किया जाये. फुसरो नगर परिषद के पिछले कार्यकाल में हुए कार्यों की जांच हो.मौके पर बेरमो प्रखंड अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, शंकर रजक, मधुसूदन प्रसाद सिंह, शिवलाल रविदास, दिनेश यादव, भाई प्रमोद सिंह, चंदन राम, विक्रम गोस्वामी, आजसू संतोष कुमार महतो, महेंद्र चौधरी, महेश देशमुख, पूर्व पार्षद भरत वर्मा, रामचंद्र महतो, राधा देवी सहित धनेश्वर महतो, वैभव चौरसिया, रोहित मित्तल, मदन श्रीवास्तव, श्रीकांत सिंह, मदन प्रसाद गुप्ता, अशोक मिश्रा, भैरव महतो, रामू तांती, नंदलाल चौहान, शिवपूजन चौहान, विकास सिंह, नितेश सिंह, लालमोहन महतो, सूरज सिंह, सरोजनी दुबे, गुरुवारी देवी, विनय सिंह, दीनबंधु पांडेय, संत सिंह, अनिल गुप्ता, मनोज चंद्रवंशी, मुलचंद खुराना, बबलू सिंह, नवल किशोर सिंह, नवीन पांडेय, प्राणेश गिरि, बाबूचंद रविदास, फूलचंद किस्कू, गीता चौधरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

