30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल की जमीन का सर्वे करने पहुंची एजेंसी कर्मियों को बनाया बंधक

बालीडीह ओपी क्षेत्र के विस्थापित गांव शिबूटांड़ में बीएसएल की जमीन का सर्वे करने गयी एजेंसी के तीन कर्मियों को विस्थापितों ने रविवार को बंधक बना लिया.

बीएसएल 30 हजार एकड़ जमीन का करा रहा ड्रोन सर्वे

बोकारो.

बालीडीह ओपी क्षेत्र के विस्थापित गांव शिबूटांड़ में बीएसएल की जमीन का सर्वे करने गयी एजेंसी के तीन कर्मियों को विस्थापितों ने रविवार को बंधक बना लिया. बीएसएल प्रबंधन अपनी 30 हजार एकड़ जमीन का ड्रोन सर्वे करा रहा है. विस्थापितों का कहना है कि बिना किसी जानकारी के यह सर्वे कराया जा रहा है. ग्रामीण महिलाएं नदी-तालाब में स्नान करती हैं. इसका दुरुपयोग हो सकता है. इसलिए इसका विरोध कर रहे है.

बालीडीह पुलिस डटी हुई है स्थल पर : बंधक बनाये गये कर्मियों को सेक्टर नौ हरला पुलिस ने पहले छुड़ाने का प्रयास किया. इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने विस्थापितों को समझा-बुझा कर कर्मियों को निकाला. पुलिस के चले जाने के बाद पुन: विस्थापितों ने कर्मियों को बंधक बना लिया. क्षेत्र बालीडीह ओपी का पड़ता है, इसलिए सूचना बालीडीह ओपी प्रभारी परमानंद मेहरा को दी गयी. इसके बाद श्री मेहरा सदल बल स्थल पर जमे हुए हैं. समाचार लिखे जाने तक बातचीत कर समझाने का प्रयास किया जा रहा था.

वस्तुस्थिति से अवगत होने के लिए हो रहा सर्वे : प्लांट व टाउनशिप का सर्वे हो चुका है. अब शहर के आसपास के गांवों का सर्वे हो रहा है. इसी क्रम में रविवार को एजेंसी के लोग शिबुटांड़ पहुंचे थे. प्रबंधन सूत्रों के अनुसार किसी ने अफवाह फैला दी कि विस्थापितों से जमीन छीनने के लिए प्रबंधन सर्वे करा रहा है. इसे लेकर काम में बाधा पहुंचाई जा रही है. वस्तुस्थिति पता करने के लिए ड्रोन सर्वे हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें