Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्रीय ग्राउंड में प्राकृतिक और समुदाय संसाधन वृद्धि योजना (एनसीआरएपी) के तहत कथारा कोलियरी प्रबंधन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन गुरुवार को प्रथम एवं द्वितीय पाली में तीन-तीन मैच खेले गये. प्रथम पाली में पहले मैच में गोमिया करमाटांड़ ने जारंगडीह 16 नंबर को 4-3 से हरा दिया. दूसरे मैच में गोविंदपुर नया बस्ती ने खासमहल एफसी को 1-0 से पराजित किया. तीसरे मैच में हिंदुस्तान क्लब बेरमो ने जनवादी यूथ क्लब गोविंदपुर को 2-0 से मात दी. मैन ऑफ द मैच करमाटांड़ के संजय कुमार, नया बस्ती के रितु राज एवं बेरमो के सूरज हरि रहे. वहीं द्वितीय पाली के पहले मैच में करमाटांड़ ने नया बस्ती को 1-0 से हरा दिया. दूसरे मैच में एफसी क्लब कुरपनिया ने हिंदुस्तान क्लब बेरमो को 2-0 से पराजित किया. जबकि तीसरा च में करमाटांड़ बनाम कुरपनिया के बीच हुआ, जिसमें ट्राइब्रेकर में 4-2 से जीत दर्ज कर करमाटांड़ सेमीफाइनल में पहुंचा. पहले व तीसरे मैच में करमाटांड़ के राहुल कुमार, दूसरे मैच में में कुरपनिया के विजय कुमार मैन ऑफ द मैच रहे. मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि रांची मुख्यालय के सर्वे डिप्टी मैनेजर सह सीएमओआइए उपाध्यक्ष मनोज कुमार, पीओ डीके सिन्हा,खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी,ऑपरेशन प्रबंधक आरके सिंह, उप प्रबंधक अवनीश कुमार, राज्य स्तरीय फुटबॉलर मो जानी, अशोक कुमार एसओ सर्वे डी मजूमदार, मैनेजर माइनिंग दिनेश कुमार ने उपहार देकर सम्मानित किया. रैफरी में निरंजन विश्वकर्मा, मनसा मांझी, रामू सोरेन, उद्घोषक पिंटू कुमार के अलावा आयोजन समिति के बाबू मुंडा, जुगनू यादव, हेमंत कुमार, भरत प्रसाद, राजेश पांडेय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है