Bokaro News : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पदस्थापित डॉ रेखा कुमारी पर अपनी निर्धारित रात्रि ड्यूटी पर एक अज्ञात युवक को अस्पताल में बिठाकर गायब हो जाने का आरोप है. शनिवार की रात यह गड़बड़ी तब उजागर हुई, जब झामुमो नेता सह पूर्व मुखिया सिकंदर कपरदार कुछ अन्य युवकों के साथ गांव के एक मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे. उन्हें वहां ड्यूटी पर मौजूद एक नया चेहरा देखकर शक हुआ. पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम राहुल कुमार मुंडा बताया और स्वीकार किया कि वह डॉ रेखा कुमारी की जगह ड्यूटी कर रहा है. जब उससे पूछा गया कि वह कहां पदस्थापित है या किसके आदेश पर ड्यूटी कर रहा है, तो वह कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पाया. पूछताछ से बचने के लिए युवक ने अस्पताल के ऊपरी मंजिल पर चढ़कर एक कमरे में खुद को बंद कर लिया. ग्रामीणों के अनुसार, वह पूरी रात कमरे से बाहर नहीं निकला और रविवार की सुबह किसी समय चुपके से अस्पताल से फरार हो गया.
मरीजों की जान से की जा रही खिलवाड़ :
पूर्व मुखिया सिकंदर कपरदार ने कहा कि डॉक्टर की ड्यूटी पर किसी गैर-चिकित्सा कर्मी को बैठा देना न केवल अनियमित है, बल्कि मरीजों की जान से खिलवाड़ भी है. रात में अक्सर आपातकालीन हालात में मरीज अस्पताल पहुंचते हैं. आरोप लगाया कि यह खेल पिछले कई महीनों से चल रहा है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि स्वास्थ्य विभाग ने समय रहते इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो यहां बड़ा आंदोलन होगा. इस मामले की जानकारी कसमार प्रमुख, सीओ समेत अन्य अधिकारियों को भी दी गयी है.डॉक्टर ने नहीं दिया जवाब :
इधर, डॉ रेखा कुमारी का पक्ष जानने के लिए कई बार फोन और व्हाट्सएप पर संपर्क साधा गया. लेकिन, उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. साथ ही व्हाट्सएप मैसेज का भी जवाब नहीं दिया.बोले सीएस :
बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. घटना बहुत ही संगीन है. इस तरह की संवेदनहीनता बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. पूरे मामले की विभागीय जांच करायी जाएगी. जांच के बाद कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

