12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीसीएल ने सीएसआर के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये 50 मेडिकल कैं‍प

बेरमो : ससीएल बीएंडके क्षेत्रीय प्रबंधन की ओर से वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 50 मेडिकल कैंप लगाये गये. कैंप का लाभ 2108 ग्रामीणों ने उठाया. चार एनिमिया डिटेक्शन कैंप भी लगे जिनमें 136 लोगों को फायदा हुआ. दो डायबिटिज व हाईपरटेंशन कैंप लगाये गये, जिससे दो लोगों को तथा लगाये […]

बेरमो : ससीएल बीएंडके क्षेत्रीय प्रबंधन की ओर से वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 50 मेडिकल कैंप लगाये गये. कैंप का लाभ 2108 ग्रामीणों ने उठाया. चार एनिमिया डिटेक्शन कैंप भी लगे जिनमें 136 लोगों को फायदा हुआ. दो डायबिटिज व हाईपरटेंशन कैंप लगाये गये, जिससे दो लोगों को तथा लगाये गये एक नेत्र कैंप से 51 लोगों को लाभ मिला. शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में प्रबंधन ने उक्त जानकार दी. प्रबंधन के अनुसार इस वर्ष 339 कांट्रेक्ट वर्कर के अलावा 356 लोगों को रिफ्रेश ट्रेनिंग देने के साथ ही 54 अप्रेंटिस ट्रेनिंग तथा 58 स्पेशल ट्रेनिंग दी गयी.

बताया गया कि सीएसआर योजना के तहत 50 ग्रामीण महिलाओं को फूड प्रोसेसिंग, 100 युवाओं को कंप्यूटर ट्रेनिंग दी गयी. इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर 25 ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया. कहा गया कि एरिया स्तर पर समाधान केंद्र में 60 मामला तथा मुख्यालय स्तर पर समाधान केंद्र में 36 मामलों का निष्पादन किया गया. 52 सीधा संवाद किया गया. इसके अलावा खिलाड़ियों के बीच खेलकूद सामग्री एवं गरीबों के बीच करीब 600 नये-पुराने कपडों का वितरण किया गया. कोरोना वायरस को लेकर मास्क व साबुन का वितरण किया गया. वेलफेयर कार्यों के तहत वित्त वर्ष 2019-20 में इंटर एरिया क्लचरल इवेंट, इंटर एरिया विलेज टूर्नामेंट आयोजित किया गया. करगली रेस्ट हाउस को नया लूक दिया गया. महिला कर्मियों के साथ चाय पर चर्चा तथा महिला कर्मियों के लिए कल्चरल इवेंट आयोजित हुआ.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel