24.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : कोनार नदी को बचाने का लिया गया संकल्प

Bokaro News : अंतरराष्ट्रीय जल दिवस के अवसर पर लहरियाटांड़ स्थित कोनार नदी के तट पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बोकारो थर्मल. पांच सूत्र फाउंडेशन द्वारा शनिवार को अंतरराष्ट्रीय जल दिवस के अवसर पर लहरियाटांड़ स्थित कोनार नदी के तट पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नदी के संरक्षण और जल को प्रदूषण मुक्त रखने का संकल्प लिया गया. फाउंडेशन की निदेशक आरती चंद्रा ने कहा कि जल संरक्षण को लेकर सामुदायिक जिम्मेदारी होनी चाहिए. सरकार के भरोसे रहने से कार्य पूरा नहीं हो सकता है. कोनार नदी की स्थिति गंभीर होती जा रही है. झारखंड की कई नदियों की जल क्षमता कम हो रही है, जो चिंता का विषय है. इस अवसर पर आजीविका सखी संगठन की अनीता देवी, किरण देवी, ममता देवी, उषा देवी, वार्ड सदस्य कांति देवी समेत कई महिलाएं उपस्थित थीं. सभी ने नदी की पूजा भी की.

जल संरक्षण के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

नावाडीह. नावाडीह प्रखंड के सुरही पंचायत भवन में शनिवार को नेहरू युवा केंद्र बोकारो के तत्वावधान में विश्व जल दिवस मनाया गया. इस दौरान निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और लोगों को जल संरक्षण का संकल्प दिलाया. प्रतियोगिता में प्रथम मंजू कुमारी, द्वितीय रोहन कुमार व तृतीय निकस्त प्रवीन रहे. इन्हें पुरस्कृत किया गया. मौके पर नेशनल युवा क्लब के सचिव फिरोज अंसारी ने कहा कि पेयजल का संरक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है. साथ ही वनों की कटाई रोकनी होगी. इसके बाद क्लब के सदस्यों ने सुरही बस्ती में रैली निकाली और जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel