14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चास से 700 श्रद्धालुओं का जत्था देवघर रवाना, निकली भव्य शोभायात्रा

मनमोहक झांकी के साथ खूब झूमे शिव भक्त, उमड़े श्रद्धालु, 11 को सुल्तानगंज में गंगा आरती में शामिल होंगे कांवरिया व 13 अगस्त को करेंगे जलाभिषेक

चास. डाक बम सेवा समिति चास बोकारो के नेतृत्व में शनिवार को 700 लोगों का जत्था भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए देवघर रवाना हुआ. मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण, चास डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह, डॉ रतन केजरीवाल, सुभाष महतो, भाजपा नेता डॉ प्रकाश सिंह, चास व चीराचास के थाना प्रभारी उमेश जैन, महेश जैन सहित अन्य समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने सभी को रवाना किया. इससे पहले चास जोधाडीह मोड़ स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर शोभायात्रा निकाली गयी. कानपुर, बनारस और बंगाल के कलाकारों ने झांकी की प्रस्तुति दी. कलाकारों ने नृत्य-संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. शिव परिवार सहित अन्य देवी-देवताओं की झांकी बहुत ही आकर्षक थी. शोभायात्रा संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में जोधाडीह मोड़ महावीर चौक से पुराना बाजार होते हुए चेकपोस्ट से सेक्टर एक राम मंदिर पहुंची. इस दौरान सामाजिक संगठनों की ओर से जगह-जगह स्वागत किया गया. साथ ही राममंदिर में सभी डाक कांवरियों का स्वागत किया गया. प्रसाद ग्रहण कर सभी कांवरिया बस में सवार होकर सुल्तानगंज रवाना हुए.

सुल्तानगंज से देवघर तक 12 जगह लगेगा सेवा

स्वागत भाषण देते हुए समिति के सचिव मुकेश राय ने कहा कि सभी के सहयोग से पिछले 42 वर्ष से डाक बम सेवा समिति की ओर से यह धार्मिक कार्य किया जा रहा है और आगे भी और भव्य तरीके से आयोजन होगा. कहा कि सभी श्रद्धालु 11 अगस्त को सुल्तानगंज पहुंचेंगे, जहां शाम को 700 शिव भक्त एक साथ गंगा आरती में भाग लेंगे. 12 अगस्त को सुल्तानगंज से जल उठाकर डाक बम देवघर जायेंगे. डाक बम के सेवा के लिए सुल्तानगंज से देवघर तक 12 जगह सेवा शिविर लगाया जायेगा. 200 शिव भक्त सेवा शिविर में डाक बम को सेवा देंगे.

ये थे मौजूद :

मौके पर समिति के वरीय सदस्य मनोज सिंह, उत्तम दे, जय प्रकाश तापड़िया, धर्मवीर सिंह, सोनू मिश्रा, अमित अग्रवाल, सुशील सिन्हा, सुधीर गुप्ता, पिंकू मिश्रा, रंजन गुप्ता, मनोज राय, अमर स्वर्णकार, अरविंद राय, संदीप गुप्ता, विक्की राय, मोनू कुमार, टुल्लू, जयशंकर, कुणाल सिंह, रोहित, विकास महथा, बुलेट, निमाई ओझा, सुनील, टिंकू बरनवाल, रंजीत बरनवाल, राजू मोदक, राहुल कृष्णा, अर्जुन स्वर्णकार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel