Bokaro News : गोमो-बरकाकाना रेलखंड के जारंगडीह-बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के मध्य बरवाबेड़ा गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर गुरुवार सुबह लगभग छह बजे ट्रेन की चपेट में आने से शुकर महतो (55 वर्ष) और दो बैलों की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण वहां जुट गये. बताया जाता है कि शुकर महतो ऊपरघाट के पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर का रहने वाला था और वह मवेशियों का कारोबार करता था. दोनों बैल को लेकर वह कहीं जा रहा था. इसी दौरान बरवाबेड़ा गांव के समीप रेलवे ट्रैक को पार करने के दौरान बरकाकाना गोमो पैसेंजर ट्रेन वहां पहुंच गयी, जिसे देखकर बैल भड़क गये और ट्रैक पर ही दौड़ने लगे. यह देखकर शुकर महतो बैल के पीछे दौड़ा. इसी दौरान तीव्र गति से आ रही ट्रेन की चपेट में उसके अलावे दोनों बैल भी आ गये. जानकारी मिलने के बाद गोमिया आरपीएफ ने घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जानकारी मिलने के बाद शुकर महतो के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे और उनकी चीख पुकार से उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयीं. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

