कुड़ू. जिले के पीएम श्री विद्यालयों के चार प्रभारी प्रधानाध्यापकों का दल मंगलवार को प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए सरायकेला-खरसांवा रवाना हुआ. इनमें लोहरदगा से पीएम श्री राजकीय उत्क्रमित टेन प्लस टू उच्च विद्यालय बिटपी के प्रधानाध्यापक अजय तिर्की, पीएमश्री राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी के प्रधानाध्यापक अलीरजा अंसारी, पीएम श्री राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय चितरी डांड़ू के प्रधानाध्यापक मनीष कुमार अग्रवाल व पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सेन्हा की वार्डेन प्रेमदानी कुजूर शामिल हैं. सभी प्रधानाचार्य प्रशिक्षण लेने सरायकेला रवाना हुए हैं .चारों प्रधानाचार्य 17 से 19 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे. प्रशिक्षण शिविर में पूरे राज्य से चयनित 200 पीएम श्री विद्यालयों के प्रधानाचार्य हिस्सा ले रहे हैं. शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इन्नोवेशन डिजायन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (आईडीई) बूटकैंप पर आयोजित तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कार्यशाला अरका जैन विश्व विद्यालय गम्हरिया जिला सरायकेला- खरसांवा में आयोजित की गयी है . कुड़ू रामनगर में बंद मकान से पांच लाख के जेवरात की चोरी कुड़ू. कुड़ू थाना क्षेत्र के रामनगर में अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर नगद व लगभग पांच लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। घटना का खुलासा मंगलवार सुबह हुआ, जब मकान मालिक गोवर्धन बैठा घर लौटे.गोवर्धन बैठा अपनी पत्नी का इलाज कराने पिछले दस दिनों से रांची में रह रहे थे. मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है. सूचना मिलते ही वे सुबह आठ बजे घर पहुंचे और देखा कि दो कमरों के दरवाजे टूटे हुए थे। अलमीरा और गोदरेज का ताला भी टूटा मिला। जांच करने पर पता चला कि सोना-चांदी के गहने जैसे कान का टाप्स, झुमका, मांगटीका सहित अन्य जेवरात और कांसा के बर्तन गायब थे. पीड़ित ने तुरंत कुड़ू थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

