लगभग 2400 दुकानदारों का हो चुका है सर्वे
Advertisement
बचे दुकानदारों का इसी महीने में होगा सर्वे दुंदीबाग
लगभग 2400 दुकानदारों का हो चुका है सर्वे बोकारो एयरपोर्ट के लिए सर्वे के बाद होगी स्थानांतरण की कवायद बोकारो : रीजनल कनेक्टिंग स्कीम के तहत बोकारो एयरपोर्ट सेवा शुरू करने के लिए राज्य सरकार व केंद्र सरकार दोनों ने ही प्रयास तेज कर दिया है. इस माह के अंत तक दुंदीबाग के बचे दुकानदारों […]
बोकारो एयरपोर्ट के लिए सर्वे के बाद होगी स्थानांतरण की कवायद
बोकारो : रीजनल कनेक्टिंग स्कीम के तहत बोकारो एयरपोर्ट सेवा शुरू करने के लिए राज्य सरकार व केंद्र सरकार दोनों ने ही प्रयास तेज कर दिया है. इस माह के अंत तक दुंदीबाग के बचे दुकानदारों का सर्वे कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
जिला प्रशासन ने पूर्व में लगभग 2400 दुकानदारों का सर्वे किया था. कई लोगों ने आवेदन देकर प्रशासन से यह आग्रह किया कि उनका सर्वे नहीं हुआ है. वहीं कई लोगों ने यह आरोप भी लगाया कि कई लोगों ने गलत तरीके से अपना नाम सर्वे में लिखवा लिया है.
सर्वे के बाद हो दुंदीबाग स्थानांतरित : सर्वे का कार्य पूरा करने के बाद दुकानदारों की अंतिम सूची तैयार की जायेगी. जिला प्रशासन द्वारा तैयार सूची के मुताबिक बीएसएल के सहयोग से दुंदीबाग को किसी दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जायेगा.
इस माह आयेगी एएआइ की टीम : बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण करने एयरर्पोट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम बोकारो आयेगी. टीम हवाई सेवा के लिए आवश्यक रनवे की लंबाई , पैसेंजर लाउंज, उपकरण आदि के अलावा विमान सेवा शुरू करने से पहले किन-किन चीजों की जरूरत है, इसकी रिपोर्ट तैयार करेगी. टीम के बोकारो आने की पुष्टि पूर्व में ही बोकारो के उपायुक्त कर चुके है.
एयरपोर्ट की चहारदीवारी के इर्द-गिर्द हटेगा अतिक्रमण : दुंदीबाग के सामने अर्थात वर्तमान एयरपोर्ट के ईद-गिर्द के अतिक्रमण को बीएसएल प्रबंधन शीघ्र हटाने की कार्रवाई करेगा. कुछ माह पूर्व भी एयरपोर्ट के बाहरी चहारदिवारी के भीतर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था. इसे हटाया गया था.
दुंदीबाग के बचे हुए दुकानदारों का सर्वे किया जायेगा. आवासीय दंडाधिकारी अवकाश में है. उनके आने के बाद इस दिशा में कार्रवाई की जायेगी.
सतीश चंद्रा, एसडीओ,बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement