चास: मारवाड़ी पंचायत, चास के सत्र 2017-18 व 2018-19 का चुनाव 12 अप्रैल को होगा. बुधवार को नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस नहीं लिया गया. इस बार के चुनाव में 32 प्रत्याशी अपना भाग्य अाजमा रहे हैं. इस बार अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष सहित 11 कार्यसमिति सदस्याें का चुनाव होना है. पहले निर्वाचित कार्यसमिति सदस्य ही अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष का चुनाव करते थे. छह अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच कर चुनाव पदाधिकारी द्वारा प्रत्याशियों को नामों की घोषणा की जायेगी.
ये हैं अन्य प्रत्याशी : दिलीप कुमार गोयल, श्याम पोद्दार, श्याम सुंदर जैन, किशन रिटोलिया, प्रमोद कुमार लाट, रमेश अग्रवाल, राज कुमार पोद्दार, पुरुषोत्तम ढांढनिया, हनुमान पिलानिया, मनोज मनकसिया, अनूप सुद्रानिया, अमन सिंघानिया, अनूप भालोटिया, अशोक कुमार जगनानी, सुशील गर्ग, राकेश सिंघानिया, गोपाल टामकोरिया, जयचंद बाटिया, अरुण केजरीवाल, सज्जन जैन, नरेश केडिया, रितेश लोधा, सुरेश अग्रवाल, पवन केजरीवाल, अशोक अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल.
दो खेमे में बंट गये हैं प्रत्याशी
मारवाड़ी पंचायत के चुनाव में प्रत्याशी दो खेमे में बंट कर चुनाव लड़ रहे हैं. एक खेमे का नेतृत्व निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश जगनानिया व दूसरे खेमे का डॉ रतन केजरीवाल कर रहे हैं. दोनों खेमे में 14-14 प्रत्याशी हैं और चार प्रत्याशी किसी भी खेमे में नहीं है. अध्यक्ष पद के लिए जगदीश जगनानिया व डॉ रतन केजरीवाल के बीच कांटे का मुकाबला है. सचिव पद के लिए जय प्रकाश तापड़िया व प्रवीण केजरीवाल आमने-सामने हैं. ललित भालोटिया व मुकेश भगरिया के बीच कोषाध्यक्ष पद के लिए टक्कर है.