दो लाख 75 हजार पांच सौ रुपये लेकर प्लॉट नहीं देने का है आरोप
बोकारो : ठगी के एक मामले के आरोपी चीरा चास स्थित पाही कंस्ट्रक्शन, रजरप्पा प्रोजक्ट के मैनेजर सेक्टर 12 एफ, आवास संख्या 1014 निवासी संजय कुमार ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. उसे न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया.
श्री कुमार के खिलाफ सेक्टर छह डी, आवास संख्या 1356 निवासी वायु सेना के कर्मचारी वीरेंद्र कुमार ने बीएस सिटी थाना मामला दर्ज कराया था. इसमें पाही कंस्ट्रक्शन के निदेशक रंजीत कुमार मिश्रा व सुबोध सिंह को भी अभियुक्त बनाया गया है. वीरेंद्र कुमार ने आरोप है कि उन्होंने पाही कंस्ट्रक्शन में प्लॉट बुक कराने के लिए अलग-अलग किस्तों में दो लाख 75 हजार पांच सौ रुपये चेक के माध्यम से अभियुक्तों को दिये. रसीद देते हुए चार माह के अंदर प्लॉट का कागजात देने का वादा किया गया. लेकिन, निर्धारित अवधि के बाद भी उन्हें कागजात नहीं मिले और अभियुक्त टाल-मटोल करने लगे.
वारंटी को भेजा जेल गया : पत्नी
को प्रताड़ित करने के एक पुराने मामले के वारंटी बालीडीह थाना क्षेत्र के सिजुवा निवासी मोती लाल हेंब्रम को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. वह एलआइसी कर्मचारी है.