बोकारो. मंगलवार को प्रभात खबर ने चास के विभिन्न अखाड़ों की तैयारी का जायजा लिया. चास का बाजार महावीरी पताका से सजा दिया गया है. खासकर पुराना बाजार की साज-सज्जा बाजार को अलग रूप दे रही है. महावीरी झंडों से पटे होने के कारण दीवार तक नहीं दिखती. इसके अलावा महावीर चौक की सजावट भी चास को अदभुत रूप प्रदान कर रही है. चेकपोस्ट से लेकर योधाडीह मोड़ तक की सजावट चास को रामत्व प्रदान करने की कोशिश में लगा है. कुछ तैयारी अखाड़ा समिति ने तो कुछ तैयारी आम लोगों ने स्वयं की है. विभिन्न मंदिर भी सजाये गये हैं.
नवयुवक दल अखाड़ा : श्रीश्री सार्वजनिक बजरंग बली मंदिर, महावीर चौक
नवयुवक दल अखाड़ा – श्रीश्री सार्वजनिक बजरंग बली मंदिर, महावीर चौक को जिला का सबसे पुराना अखाड़ा माना जाता है. इसकी स्थापना 1948 में हुई थी. अध्यक्ष पतित पावन सिंह ने बताया : शोभा यात्रा में झारखंड की सांस्कृतिक झलक दिखेगी. झूमर, छऊ समेत आदिवासी नृत्य की झलक दिखेगी. रथ पर सीता-राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान समेत राम परिवार की प्रतीकात्मक झांकी दिखायी जायेगी. लाठी खेल समेत पारंपरिक हथियारों का प्रदर्शन भी होगा. बताया : शोभा यात्रा के दौरान स्वयंसेवियों की टीम विधि-व्यवस्था बनायेगी. सचिव प्रेम जयसवाल, कोषाध्यक्ष विकास मोदक, उपाध्यक्ष सुदाम मोदक, अशोक महतो समेत सभी पदाधिकारी व सदस्य तैयारी में लगे हैं.
लव कुश अखाड़ा : श्रीश्री संकट मोचन हनुमान मंदिर
योधाडीह मोड़ में रामनवमी को यादगार बनाने के लिए कानपुर की टीम बुलायी गयी है. साथ ही रामगढ़ से जुबली ताशा पार्टी की धुन माहौल में रामत्व घोलेगी. आरकेस्ट्रा की धुन से भक्तों को झुमाने की कोशिश होगी. अध्यक्ष अरविंद राय ने बताया कि अखाड़ा 20 साल से खास आयोजन कर रहा है. शोभायात्रा के दौरान विभिन्न जिला के खिलाड़ी लाठी खेल का प्रदर्शन करेंगे. शोभायात्रा योधाडीह मोड़ से होते हुए महावीर चौक, धर्मशाला मोड़, चेकपोस्ट से होकर पुराना बाजार से वापस मंदिर आयेगी. सचिव राजेश कुमार पप्पू, कोषाध्यक्ष अशोक मिश्रा, संयोजक मंतोष ठाकुर समेत अखाड़ा के सभी पदाधिकारी व सदस्य शोभा यात्रा की तैयारी में लगे हुए हैं.
श्री राम अखाड़ा- पीएचडी हनुमान मंदिर- चास
श्री राम अखाड़ा की ओर से शोभा यात्रा निकाली जायेगी. यात्रा में श्रीराम का संपूर्ण परिवार की प्रतीकात्मक छवि दिखायी जायेगी. यह जानकारी अखाड़ा के संयोजक प्रिशु सिंह ने दी.
प्रिशु मंगलवार को प्रेस से बात कर रहे थे. श्री प्रिशु ने बताया : यात्रा सामाजिक सौहार्द का परिचय देगी. मुकेश राय, मनोज सिंह, संकेत सिंह, नंदन सिंह, निरंजन कुमार, गुरुविंदर सिंह, अजय कुमार, अभिषेक कुमार, रोहित कुमार, विवेक झा, शिवम, राहुल, रवि, अंकित, रोहित झा, राहुल झा, प्रशांत, दीपक रवानी, श्याम सिंह समेत कई को जिम्मेदारी दी गयी है. इनके अलावा श्रीश्री महावीर अखाड़ा मछली पट्टी चास, महावीर अखाड़ा स्वर्णकार मोहल्ला, महावीर अखाड़ा चेकपोस्ट समेत कई अखाड़े शोभा यात्रा निकालेंगे. सभी अखाड़ों ने जुलूस को लेकर विशेष तैयारी व रूट जारी की है.