Advertisement
क्या डोर-टू डोर होता है कचरा उठाव?
शौचालय की स्थिति देखी चास : दिल्ली की क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया (क्यूसीआइ) की टीम ने रविवार से स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू किया. सर्वेक्षण टीम कॉमर्शियल एरिया, स्लम एरिया, रिहायशी क्षेत्र व अल्प संख्यक बहुल क्षेत्र में सर्वे किया. इस दौरान आम जनता से स्वच्छता पर सवाल भी किये. पूछा गया कि क्या आपके मुहल्ले में […]
शौचालय की स्थिति देखी
चास : दिल्ली की क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया (क्यूसीआइ) की टीम ने रविवार से स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू किया. सर्वेक्षण टीम कॉमर्शियल एरिया, स्लम एरिया, रिहायशी क्षेत्र व अल्प संख्यक बहुल क्षेत्र में सर्वे किया. इस दौरान आम जनता से स्वच्छता पर सवाल भी किये. पूछा गया कि क्या आपके मुहल्ले में डोर टू डोर कचरा उठता है.
क्षेत्र में प्रतिदिन झाड़ू लगता है. क्या कचरा नियमित रूप से उठता है. भर्रा वार्ड नंबर 10 के कई लोगों ने कहा कि नियमित रूप से सफाई तो होती है, मगर डोर टू डोर कचरा का उठाव नहीं होता है. साथ ही क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की टीम में शामिल दो सदस्यों ने निगम से सर्वेक्षण से संबंधित दस्तावेज की जांच की. प्रेजेंटेशन के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार, टीम के वरीय एस्सर रणधीर कुमार, जूनियर एस्सर प्रणव नायक, वैभव राव सहित सहायक व कनीय अभियंता मौजूद थे.
स्वच्छता पर दिखायी गयी डाक्यूमेंट्री : दिल्ली की क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की टीम को सबसे पहले नगर निगम पर बनी डॉक्येमेंट्री दिखायी गयी. इसके बाद निगम की योजनाओं का डाक्यूमेंटेशन प्रेजेंटेशन किया गया.
दिल्ली से हो रही ऑनलाइन निगरानी : चास में चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण की निगरानी दिल्ली से ऑन लाइन की जा रही है. निगम की ओर से प्रस्तुत डाक्यूमेंटेशन को ऑनलाइन दिल्ली भेजा जा रहा है. दिल्ली मुख्यालय के निर्देश पर संबंधित क्षेत्र में टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है.
साथ ही ऑन द स्पॉट सफाई, सामुदायिक शौचालय, निजी शौचालय व स्वच्छता जागरूकता बैनर का फोटो लेकर मुख्यालय दिल्ली भेजा जा रहा है.
टीम ने यहां किया सर्वे कार्य : भर्रा बस्ती वार्ड नंबर दस, कैलाश नगर, बिहार कॉलोनी, मेन रोड, महावीर चौक, जोधाडीह मोड, सब्जी बाजार, सामुदायिक शौचलाय, आइटीआइ मोड, बाजार समिति, चीरा चास सहित आधे दर्जन कॉलोनियों का सर्वे किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement