23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संपत्ति को नुकसान पहुंचायी तो होगी कार्रवाई

बोकारो : सीएनटी-एसपीटी संशोधन बिल के खिलाफ शुक्रवार को आहूत झारखंड बंद के मद्देनजर जिला पुलिस और प्रशासन ने तैयारी की है. अप्रिय व हिसंक घटना न हो, इसके लिए पुलिस ने तैयारी पूरी की है. चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किये गये हैं. 89 मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में 500 से अधिक सुरक्षा […]

बोकारो : सीएनटी-एसपीटी संशोधन बिल के खिलाफ शुक्रवार को आहूत झारखंड बंद के मद्देनजर जिला पुलिस और प्रशासन ने तैयारी की है. अप्रिय व हिसंक घटना न हो, इसके लिए पुलिस ने तैयारी पूरी की है. चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किये गये हैं. 89 मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में 500 से अधिक सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. बंद के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी करने या उपद्रव मचाने का प्रयास किया गया तो ऐसे तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी.

डीसी राय महिमापत रे बताया कि अगर कोई जबरन बंद करायेगा तो उसे गिरफ्तार किया जायेगा. सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. एसपी वाइएस रमेश ने कहा कि असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जायेगा. हाइवे समेत अन्य स्थानों पर पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. किसी भी सूरत में बंद के दौरान कोई टकराव की स्थिति नहीं होने दी जायेगी.

बंद को लेकर डीसी व एसपी ने निकाला आदेश : दो दिसंबर के बंदी के दौरान तोड़-फोड़, अगजनी आदि से सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान होने पर उसकी जवाबदेही बंद कराने वाली पार्टी पर होगी. इस संबंध में उपायुक्त राय महिमापत रे व एसपी वाइएस रमेश ने गुरुवार को संयुक्त आदेश जारी किया है. आदेश में माननीय उच्च न्यायालय, झारखंड, रांची के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि संपत्ति के नुकसान की भरपाई भी बंद बुलाने वाले राजनीतिक पार्टियों और संगठनों को ही कराना होगा. बंद के दौरान किसी व्यक्ति के साथ मारपीट की जाती है तो उसके विरुद्ध अवमानना का मामला दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने आदेश दिया है कि बंदी के दौरान वीडियोग्राफी करायी जायेगी एवं दोषियो को चिह्नित कर दंडात्मक कार्रवाई सक्षम न्यायालय के द्वारा करायी जायेगी. जिला प्रशासन ने उक्त आदेश की प्रति बंद बुलाने व समर्थन करने वाली सभी राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्षों/उपाध्यक्षों व सहयोगी पदाधिकारियों को भेजी है.

पेटरवार में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च : पेटरवार. शुक्रवार को आहूत झारखंड बंद को लेकर बोकारो के मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को शाम पांच बजे पेटरवार, कसमार व जरीडीह पुलिस ने पेटरवार में फ्लैग मार्च किया. इस अभियान में जरीडीह के पुलिस निरीक्षक अजीत अरुण एक्का, पेटरवार थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, कसमार थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, जरीडीह थाना प्रभारी राधा कुमारी, पेटरवार के अंचल अधिकारी सह दंडाधिकारी विजय सिंह विरुवा व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

माकपा ने किया बंद का नैतिक समर्थन : कसमार. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ आदिवासी संगठनों द्वारा 2 दिसंबर को आहूत झारखंड आहूत बंद का माकपा नैतिक समर्थन करेगी. माकपा जिला कमेटी के सचिव शकुर अंसारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन झारखंड के आदिवासियों-मूलवासियों के हित में नहीं है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel