35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम आज बोकारो में एक हजार तीर्थ यात्रियों को करेंगे रवाना

बालीडीह : मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को बोकारो आयेंगे. मुख्यमंत्री रेलवे स्टेशन शाम पांच बजे पहुंचेंगे. तीर्थ यात्रियों को संबोधित करने के बाद शाम सात बजे तीर्थ दर्शन योजना के तहत 1000 तीर्थ यात्रियों को हरी झंडी दिखा कर बोकारो रेलवे स्टेशन से पुरी के लिए रवाना करेंगे. योजना के लिए राज्य में यह तीसरा […]

बालीडीह : मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को बोकारो आयेंगे. मुख्यमंत्री रेलवे स्टेशन शाम पांच बजे पहुंचेंगे. तीर्थ यात्रियों को संबोधित करने के बाद शाम सात बजे तीर्थ दर्शन योजना के तहत 1000 तीर्थ यात्रियों को हरी झंडी दिखा कर बोकारो रेलवे स्टेशन से पुरी के लिए रवाना करेंगे. योजना के लिए राज्य में यह तीसरा जत्था रवाना होगा.

इसके पूर्व रांची व जमशेदपुर से तीर्थयात्रियों का दल दर्शन कर वापस आ चुका है. बोकारो से जाने वाली तीर्थ यात्रियों के दल की वापसी 27 नवंबर को होगी. इस दल में धनबाद व गिरिडीह से 200-200, हजारीबाग व बोकारो से 150-150, रामगढ़, चतरा व कोडरमा से 100-100 तीर्थ यात्री शामिल हैं.

डीसी ने की अधिकारियों के साथ बैठक : डीसी राय महिमापत रे ने बुधवार को रेलवे स्टेशन पहुंचकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया व अधिकारियों के साथ बैठक की. रेलवे के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में बोकारो जिला के अलावा रेलवे व साताें जिला के पदाधिकारी मौजूद थे. डीसी और एसपी ने हैलिपैड आदि की व्यवस्था की जानकारी भी ली. तीर्थ यात्रियों के निबंधन के लिए स्टेशन पर सातों जिले के अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. तीर्थ यात्रियों को मुफ्त में लाने, ले जाने व खाने की व्यवस्था आइआरसीटीसी द्वारा की जा रही है.
कौन-कौन रहेंगे उपस्थित : गुरुवार के कार्यक्रम में मंत्री अमर कुमार बाउरी, गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, धनबाद सांसद पीएन सिंह, बोकारो विधायक विरंची नारायण, बेरमो विधायक योगेंद्र महतो बाटुल, गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद, डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, जिप अध्यक्ष सुषमा देवी आदि उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें