15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजुडीह : जमीन विवाद में हुई तीरथ ठाकुर की हत्या

बोकारो: चंदनकियारी थाना क्षेत्र के भोजुडीह ओपी अंतर्गत ग्राम पोलकरी निवासी तीरथ ठाकुर (36 वर्ष) की हत्या जमीन विवाद में हुई है. इस बात का खुलासा मृतक के बड़े भाई मदन ठाकुर ने किया है. पुलिस ने मदन ठाकुर के बयान पर बुधवार को हत्या का मामला दर्ज किया है. मामले में गांव के सुरेन […]

बोकारो: चंदनकियारी थाना क्षेत्र के भोजुडीह ओपी अंतर्गत ग्राम पोलकरी निवासी तीरथ ठाकुर (36 वर्ष) की हत्या जमीन विवाद में हुई है. इस बात का खुलासा मृतक के बड़े भाई मदन ठाकुर ने किया है. पुलिस ने मदन ठाकुर के बयान पर बुधवार को हत्या का मामला दर्ज किया है.

मामले में गांव के सुरेन ठाकुर, रोहिनी पांडेय, अमर ठाकुर, अघोर ठाकुर, भुमन ठाकुर, परीक्षित ठाकुर व विश्वजीत ठाकुर को अभियुक्त बनाया गया है. रोहिनी पांडेय को छोड़ कर सभी अभियुक्त मृतक तीरथ ठाकुर के रिश्तेदार हैं. मदन ठाकुर ने बताया : जमीन विवाद को लेकर उसके भाई तीरथ ठाकुर व चाचा सुरेन ठाकुर के बीच गत 22 मई को झगड़ा हुआ था. मामले में पुलिस ने तीरथ ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पांच माह बाद 22 अक्तूबर को तीरथ बेल पर जेल से निकला था.

उक्त झगड़ा के बाद सभी अभियुक्त तीरथ ठाकुर की हत्या करने व पूरे परिवार को जान से मार देने की अक्सर धमकी देते थे. मृतक के भाई ने दावा किया है कि उक्त सभी अभियुक्तों ने मिलकर तीरथ ठाकुर की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया. तीरथ ठाकुर 21 नवंबर को दिन में फुफेरा भाई के पास जाने के लिए छिपाबाद गांव निकला था. इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. उसका शव कुछ घंटे के बाद रेलवे लाइन के किनारे मिला. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें