Advertisement
कड़ी मशक्कत के बाद कैनाल में छोड़ा गया पानी
बेरमो/बोकारो: शुक्रवार को शाम करीब पांच बजे तेनुघाट डैम से तेनु-बोकारो नहर से पानी को छोड़ा गया. डैम से थोड़ी दूर स्थित नहर के क्षतिग्रस्त स्थल से पानी तेनु-बोकारो नगर मार्ग की ओर प्रवाहित किया. फिलहाल, थोड़ा-थोड़ा पानी नहर में छोड़ा जा रहा है. कहीं से कोई रिसाव नहीं हुआ तो पानी पूरा छोड़ा जायेगा. […]
बेरमो/बोकारो: शुक्रवार को शाम करीब पांच बजे तेनुघाट डैम से तेनु-बोकारो नहर से पानी को छोड़ा गया. डैम से थोड़ी दूर स्थित नहर के क्षतिग्रस्त स्थल से पानी तेनु-बोकारो नगर मार्ग की ओर प्रवाहित किया. फिलहाल, थोड़ा-थोड़ा पानी नहर में छोड़ा जा रहा है. कहीं से कोई रिसाव नहीं हुआ तो पानी पूरा छोड़ा जायेगा. यानी नहर में पानी का स्तर धीरे-धीरे बढ़ाया जायेगा. नहर के चैनल संख्या 23 के क्षतिग्रस्त स्थल पर शुक्रवार को दूसरे दिन भी बीएसएल के वरीय अधिकारी व कर्मचारी काम पर डटे रहे. देर शाम यहां बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा भी पहुंचे तथा चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया.
बीएसएल ने ली राहत की सांस : मरम्मती के इस दौरान बीएसएल के काफी अधिकारी मौजूद थे. अधिकारी इस बात पर चिंतित थे कि कहीं पानी के दबाव के बाद टूटे स्थल के इर्द-गिर्द से वाटर लीकेज नहीं हो जाये, लेकिन मरम्मत स्थल पर पानी लीकेज की संभावना नहीं दिखने तथा प्लांट को जलापूर्ति में सफल होने के बाद बीएसएल के अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement