35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यस्तरीय चैंपियनशिप में कराटेकारों ने दिखाया जौहर

एक छात्रा गोल्ड, एक छात्र सिल्वर व तीन छात्र-छात्राओं को मिला ब्रोंज मेडल जैनामोड़ : शोतो कान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के सौजन्य से 22-23 अक्तूबर को रांची के खेलगांव गणपत राय इंडोर स्टेडियम में आयोजित 14 वीं राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में जैनामोड़ के कराटेकारों ने कुल पांच मेडल जीते. कुमिते (फाइट) में सोहन लाल […]

एक छात्रा गोल्ड, एक छात्र सिल्वर व तीन छात्र-छात्राओं को मिला ब्रोंज मेडल

जैनामोड़ : शोतो कान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के सौजन्य से 22-23 अक्तूबर को रांची के खेलगांव गणपत राय इंडोर स्टेडियम में आयोजित 14 वीं राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में जैनामोड़ के कराटेकारों ने कुल पांच मेडल जीते. कुमिते (फाइट) में सोहन लाल आर्य महाविद्यालय कल्याणपुर की छात्रा सविता कुमारी ने गोल्ड मेडल हासिल कर जैनामोड़ के साथ बोकारो का नाम रोशन किया़ कुमिते (फाइट) जीवन ज्योति शिक्षा निकेतन जैनामोड़ के किशोर मरांडी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल, प्रेमा कुमारी व रोशनी रानी ने तृतीय स्थान (ब्रांज मेडल) प्राप्त किया़
कुमिते (फाइट) में ही दि ओरिएंटल पब्लिक स्कूल जैनामोड़ के छात्र करण कुमार ने तृतीय स्थान (ब्रांज मेडल) प्राप्त किया़ विजेता प्रतिभागियों को झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रोमोशन सोसाइटी के सीइओ आलोक कुमार, शोतो कान कराटे डु फेडरेशन ऑफ इंडिया (सोकप) के मुख्य प्रशिक्षक मानस सिन्हा, सेंसई नरेंद्र सिन्हा (नप्पु),
सेंपाई दुर्गा प्रसाद आदि की मौजूदगी में मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया गया़ जैनामोड़ के प्रशिक्षक सेंपाई दुर्गा प्रसाद ने सोहन लाल आर्य महाविद्यालय कल्याणपुर के प्राचार्य डॉ सीके ठाकुर, जीवन ज्योति शिक्षा निकेतन के प्राचार्य नकुल महतो एवं दी ओरियेंटल पब्लिक स्कूल जैनामोड़ के प्राचार्य आमिर हुसैन ने विजेताओं को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें