सरोकार. सोशल पुलिसिंग से पुलिस का चेहरा निखारने की पहल
Advertisement
सोलर लाइट से चकचक होंगे उग्रवाद प्रभावित गांव
सरोकार. सोशल पुलिसिंग से पुलिस का चेहरा निखारने की पहल अपराध कर्म पर नियंत्रण रखते हुए समाज में शांति व सुरक्षा का वातावरण निर्माण पुलिस का पहला कर्म है. अपने इस कार्य को आसान बनाने की चिंता करनेवाला यह विभाग अब समाज से करीबी रिश्ता बनाते हुए अपना काम करने को ले गंभीर हुआ है. […]
अपराध कर्म पर नियंत्रण रखते हुए समाज में शांति व सुरक्षा का वातावरण निर्माण पुलिस का पहला कर्म है. अपने इस कार्य को आसान बनाने की चिंता करनेवाला यह विभाग अब समाज से करीबी रिश्ता बनाते हुए अपना काम करने को ले गंभीर हुआ है. इसमें सोशल पुलिसिंग बहुत काम आ रही है. इससे विभाग के ऊपर चढ़ा न सिर्फ कठोरता का मुलम्मा उतरता है, बल्कि उसके प्रति अविश्वास व संशय के बाद भी छंटते हैं और नित बढ़ती जटिलता का सामना करना भी आसान हो जाता है.
बोकारो : जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र झुमरा व लुगू पहाड़ी क्षेत्र के गांव कुछ दिनों में रात के समय रोशनी से जगमगायेंगे. बोकारो पुलिस ने उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में रात के समय सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए पुलिस मुख्यालय से सोलर लाइट की मांग की थी. मुख्यालय ने बोकारो पुलिस को हाई पावर 32 सोलर लाइट उपलब्ध करा दी है. एसपी वाइएस रमेश ने उक्त सभी हाई पावर सोलर लाइट को उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के गांवों, पुलिस व सीआरपीएफ कैंप के निकट लगाने का आदेश जारी किया है. कुछ ही दिनों में उक्त सभी सोलर लाइट से उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के गांव रात में भी जगमग होंगे.
सोशल पुलिसिंग का सहारा : उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के स्थानीय लोगों को पुलिस विभिन्न समस्याओं से मुक्ति भी दिलायेगी. क्षेत्र में सक्रिय कंपनी कमांडेंट व थाना प्रभारी ग्रामीणों की निजी समस्या का भी निराकरण करेंगे. लोगों को विभिन्न सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए कंपनी कमांडेंट व थाना प्रभारी स्थानीय लोगों को जानकारी देंगे. पुलिस का चेहरा निखारने के लिए सोशल पुलिसिंग के रूप में इसे देखा जा सकता है.
समस्याओं से मुक्ति की होगी पहल : उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के लोगों का लाल कार्ड बनवाने, विधवा पेंशन दिलवाने व अन्य सरकारी सुविधा का लाभ दिलाने की जिम्मेवारी भी उक्त अधिकारियों को दी गयी है. कंपनी कमांडेंट व थाना प्रभारी जिला के प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के लोगों को विभिन्न समस्याओं से मुक्ति दिलायेंगे.
मुख्यालय से बोकारो पुलिस को मिली 32 सोलर लाइट
ग्रामीणों की समस्या भी दूर करेंगे पुलिस अधिकारी
सोशल पुलिसिंग से निखरेगा जिला पुलिस का चेहरा
उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के गांव में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए पुलिस मुख्यालय ने 32 सोलर लाइट उपलब्ध करा दी है. उक्त क्षेत्र के लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने व विभिन्न समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए कंपनी कमांडेंट व थाना प्रभारी को आदेश दिया गया है. जिला के प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर पुलिस उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के लोगों की समस्या दूर करने का प्रयास करेगी.
वाइएस रमेश, एसपी, बोकारो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement