बोकारो: 21 अगस्त को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ली जाने वाली स्नातक स्तरीय परीक्षा को लेकर डीसी राय महिमापत रे ने गुरुवार को केंद्राधीक्षकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने कहा कि कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा कराना हमारी जिम्मेदारी है.
सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से करें. अपर समाहर्ता जुगनू मिंज ने स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट ,गश्ती मजिस्ट्रेट व उड़न दस्ता दल को ड्यूटी व अधिकार की जानकारी दी. उन्होंने परीक्षा केंद्र में पड़ताल करने का निर्देश दिया. डीइओ महीप कुमार सिंह ने केंद्राधीक्षकों को ओएमआर शिट जमा लेने, प्रश्न पत्र का पैकेट खोलने, इलेक्ट्रोनिक उपकरणों पर रोक लगाने आदि की जानकारी दी.
29 परीक्षा केंद्र पर 29 दंडाधिकारी तैनात : जिले में 29 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सुबह दस से 12 बजे तक होने वाली इस परीक्षा में कुल 19,260 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर 29 स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट व 29 गश्ती मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
जिला नियंत्रण कक्ष रहेगा सक्रिय
:परीक्षा को समाहरणालय के समीप जिला नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेगा. इसका प्रभार चास एसडीओ शशि रंजन व डीएसपी मुख्यालय अजय कुमार को दिया गया है.
10 उड़न दस्ता दलों की प्रतिनियुक्ति : चार-पांच केंद्रों पर एक उड़न दस्ता दल बनाया गया है. इस तरह के कुल 10 दल बनाये गये हैं. प्रत्येक दल में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी शामिल किये गये हैं.