23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चास के होटल में देह व्यापार का खुलासा

बोकारो: चास के बाइपास रोड स्थित अवतार होटल में चल रहे देह व्यापार का खुलासा चास पुलिस ने रविवार को किया है. होटल के अलग-अलग कमराें से पुलिस ने चार महिलाओं व चार पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है. ये पकड़े गये : हरला थाना क्षेत्र के ग्राम वास्तेजी निवासी सरफुद्दीन अंसारी (30 वर्ष) […]

बोकारो: चास के बाइपास रोड स्थित अवतार होटल में चल रहे देह व्यापार का खुलासा चास पुलिस ने रविवार को किया है. होटल के अलग-अलग कमराें से पुलिस ने चार महिलाओं व चार पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है.
ये पकड़े गये : हरला थाना क्षेत्र के ग्राम वास्तेजी निवासी सरफुद्दीन अंसारी (30 वर्ष) के साथ उसके गांव वास्तेजी की एक 27 वर्षीय युवती सलोनी कुमारी को कमरा संख्या 124, पेटरवार के ग्राम पोरदाग निवासी अनूप कुमार विश्वकर्मा (26 वर्ष) के साथ पेटरवार निवासी 30 वर्षीय मधु देवी को कमरा संख्या 117, जरीडीह निवासी सुजीत कुमार (30 वर्ष) को उसके गांव की 25 वर्षीय युवती पूनम कुमारी को कमरा संख्या 108, पेटरवार निवासी वासुदेव प्रसाद (35 वर्ष) को उसके गांव पेटरवार की 28 वर्षीय महिला राधिका देवी के साथ होटल के कमरा संख्या 118 से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने होटल के एक कर्मचारी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. फिलहाल होटल कर्मचारी से पुलिस पूछताछ कर रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब की बोतलें समेत कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. पुलिस ने होटल के बिस्तर पर बिछी चादर को भी जांच के लिए जब्त किया है.
सुबह 10 बजे से बुक कराया था कमरा
पुलिस के अनुसार, उक्त सभी महिला व पुरुष ने देह व्यापार के लिए रविवार की सुबह 10 से 11 बजे के बीच होटल में चार कमरा बुक कराया था. होटल में अनैतिक काम चल रहा था. इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. उक्त होटल में काफी समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा था. पुलिस ने पूर्व में भी छापेमारी की थी, लेकिन होटल प्रबंधक को इस बात की सूचना मिल गयी. इस कारण होटल प्रबंधन ने देह व्यापार के धंधा में लिप्त महिला व पुरुष को भगा दिया था.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई : चास थाना के इंस्पेक्टर कमल किशोर को मोबाइल फोन पर गुप्त सूचना मिली थी कि बाइ पास रोड स्थित एक होटल में देह व्यापार का अवैध धंधा चल रहा है. इसके बाद इंस्पेक्टर ने विशेष पुलिस पदाधिकारी व महिला थाना पुलिस के सहयोग से होटल की घेराबंदी कर दिन के लगभग ढाई बजे छापामारी की. छापेमारी टीम में चास थाना के दारोगा चंद्रभान राम, जमादार विजय शंकर राय, आरएस पांडेय, टाइगर मोबाइल के जवान भी शामिल थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel