36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी का झांसा देकर एनटीपीसी के डीजीएम से 18 लाख की ठगी

बोकारो : बिहार के औरंगाबाद निवासी एनटीपीसी के एक डीजीएम से एक युवती ने शादी का झांसा का देकर 18 लाख रुपये ठग लिया. ठगी के शिकार डीजीएम माधव लाल ठाकुर (42 वर्ष) ने स्थानीय बीएस सिटी थाना में रविवार को मामला दर्ज कराया है. मामले में बोकारो निवासी युवती गीतांजलि झा, वसंत राणा व […]

बोकारो : बिहार के औरंगाबाद निवासी एनटीपीसी के एक डीजीएम से एक युवती ने शादी का झांसा का देकर 18 लाख रुपये ठग लिया. ठगी के शिकार डीजीएम माधव लाल ठाकुर (42 वर्ष) ने स्थानीय बीएस सिटी थाना में रविवार को मामला दर्ज कराया है. मामले में बोकारो निवासी युवती गीतांजलि झा, वसंत राणा व सूजय राणा को अभियुक्त बनाया गया है. शादी के बाद डीजीएम की पहली पत्नी की मौत हो गयी थी. उनका कोई बाल-बच्चा भी नहीं है.

इस कारण उसने दूसरी शादी के लिए मैट्रीमोनियल वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल डाला. इसी क्रम में उक्त युवती ने शादी का प्रस्ताव डीजीएम को दिया. युवती ने डीजीएम को झांसा देकर पढ़ाई व खर्च के नाम पर डीजीएम से लगभग 18 लाख रुपया अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया. डीजीएम से मिलने के लिए बोकारो के होटल हंस रिजेंसी व अन्य स्थान पर बुलाया, लेकिन युवती ने उनसे मुलाकात नहीं की. अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया. जांच करने पर पता युवती का मोबाइल फोन सूजय राणा नामक व्यक्ति के नाम से मिला. युवती जिस खाता में पैसा मंगाती थी, वह खाता वसंत राणा के नाम से है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें