बोकारो: सत्र 2016-18 की कार्यकारिणी के लिए बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन का चुनाव दो जून को होगा. एसोसिएशन के सदस्यों की सूची 15 मई को जारी कर दी जायेगी. चुनाव प्रक्रिया पांच मई से शुरू कर दी गयी है. इच्छुक उम्मीदवार 23 से 26 मई तक नामांकन कर सकेंगे. नाम लेने की अंतिम तारीख 28 मई रखी गयी है. वहीं 27 मई को नामांकन की जांच की जायेगी. सदस्यों को 14 मई तक बकाया राशि एसोसिएशन कार्यालय में जमा करना होगा.
मनोज कुमार अग्रवाल बने निर्वाचन पदाधिकारी : निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए मनोज कुमार अग्रवाल को निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं आरडी सिंह व पीपी खोसला को सह निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. सदस्य अपनी सदस्यता का निरीक्षण करने व सुझाव देने के लिए निर्वाचन पदाधिकारी से संपर्क कर सकेंगे. उम्मीदवारों की अंतिम सूची 29 मई को आयेगा. चुनाव परिणाम 02 जून को ही आयेगा. मतदान गुप्त तरीके से किया जायेगा.
550 सदस्य चुनेंगे पदाधिकारी : एसोसिएशन के 550 सदस्य पदाधिकारी का चुनाव करेंगे. चुनाव में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, एक महासचिव, दो सचिव, एक कोषाध्यक्ष व पांच कार्यकारिणी के सदस्य चुने जायेंगे. इसके अलावा सेक्टर -एक, दो, तीन, पांच, छह, आठ, नौ, 12 व लक्ष्मी मार्केट से एक-एक प्रतिनिधि चुने जायेंगे. सेक्टर चार से दो प्रतिनिधि का चुनाव होगा. चुनाव के बाद अध्यक्ष कार्यकारिणी समिति की सहमति से दो सदस्य का मनोनयन करेंगे.