मुगमा : घरेलू विवाद में एक शराबी ने अपनी पत्नी व तीन बच्चों को घर में बंद कर आग लगा दी. चीख-पुकार के बाद आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़ चारों को बचाया. हालांकि घर का सारा सामान जल गया. घटना बुधवार की सुबह निरसा थाना क्षेत्र के हिड़बांध गांव में सामने आयी. आरोपी गोल्डेन अंसारी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. आरोपी की पत्नी शर्मिला खातून ने बताया कि आज गोल्डेन ने उसको, उसकी दो पुत्रियों व पुत्र को जिंदा जलाने का प्रयास किया. आग लगाये जाने के बाद वे लोग जान बचाने के लिए हो-हल्ला करने लगे.
उनकी आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग वहां जुट गये. जलते हुए घर का दरवाजा तोड़ उनलोगों को बाहर निकाला गया. इसके बाद नल व कुआं के पानी से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया. लोगों की मदद से महिला व उसके बच्चों को तो बचा लिया गया, लेकिन घर में रखे कपड़े, चौकी, पंखा, बरतन, अनाज सहित हजारों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. लोगों को जुटते देख आरोपी मौके से फरार हो गया.