चंदनकियारी : बोगला पंचायत के नापित टोला में शिबू प्रमाणिक के कच्चे घर में आग लग गयी. खाना बनाने के क्रम में चूल्हे की चिंगारी से बिचाली की छप्पर में आग लगी और पूरा घर जल गया. कपड़े, अनाज और अन्य सामान जल गये. गांव वालों की मदद से आग बुझायी गयी. पीड़ित द्वारा अंचल कार्यालय में सूचना देने के बाद अंचलाधिकारी के आदेशानुसार राजस्व
कर्मचारी अशोक मिश्र ने घटनास्थल जाकर जायजा लिया. राजस्व कर्मचारी ने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत पीड़ित को मुआवजा और तत्काल खाद्यान्न दिया जायेगा. विधायक प्रतिनिधि विनोद गोराई ने भी पीड़ित से मिल कर सरकारी सहायता दिलवाने में मदद का आश्वासन दिया.