चास : चास एसडीएम मंजू रानी स्वासी ने स्थानीय न्यूज चैनल चैनल शिवम व सिटी हलचल के प्रबंधकों को सोमवार को शो कॉज किया है. एसडीओ ने बताया कि निर्धारित समय के अंदर अगर चैनल के प्रबंधक संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. हाल ही में सिटी सेंटर स्थित नटखट स्वीट्स व शिवम चैनल के फोटाग्राफर के बीच किसी मामले को लेकर मारपीट हुई थी. दोनों मामला स्थानीय थाना में लंबित है.
जांच अभी पूरा नहीं हुई है. इसके बावजूद उक्त दोनों चैनल ने इस घटना से संबंधित समाचार गलत तरीके से लगातार प्रसारित किया. सोमवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने दोनों चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि चैनल द्वारा भयादोहन करने के लिये इस तरह का गलत समाचार दिखाया जा रहा है. प्रतिनिधि मंडल के आवेदन पर कार्रवाई की गयी है.