नमाज स्थल के लिए दिया हल का भरोसा
Advertisement
चंद्रपुरा. नमाज स्थल पर रखे बांस में लगी आग, धर्मावलंबियों में रोष, पहुंचे सीओ व दंडाधिकारी
नमाज स्थल के लिए दिया हल का भरोसा चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के सिविल मेंटेनेंस ऑफिस के समीप छह माह पूर्व अस्थायी रूप से निर्मित नमाज स्थल पर रखे गये बांस-बल्ली में शनिवार की दोपहर एक बजे आग लग गयी. बाद में प्रशासन ने डीवीसी के सहयोग से नमाज स्थल के निदान का भरोसा दिया. चंद्रपुरा […]
चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के सिविल मेंटेनेंस ऑफिस के समीप छह माह पूर्व अस्थायी रूप से निर्मित नमाज स्थल पर रखे गये बांस-बल्ली में शनिवार की दोपहर एक बजे आग लग गयी. बाद में प्रशासन ने डीवीसी के सहयोग से नमाज स्थल के निदान का भरोसा दिया.
चंद्रपुरा : सूचना पाकर मौके पर चंद्रपुरा पुलिस वहां पहुंची और लोगों के सहयोग से आग को बुझाया. बांस में आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
इधर, चंद्रपुरा सीओ प्रीतिलता किस्कू, कार्यपालक दंडाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंचे. श्री सिन्हा ने कहा कि चंद्रपुरा में अशांति नहीं फैलाने दी जायेगी़ उन्होंने लोगों से अमन-चैन कायम रखने की अपील की. कहा : जिसने भी इस कृत्य को किया है उस पर कार्रवाई होगी़
फ्लैश बैक : 28 अगस्त 2015 को भुरसाबाद स्थित मदरसा में आदिवासियों व मुसलिमों के बीच जमीन को लेकर विवाद के बाद वहां धारा 144 लगा दी गयी थी. इसके बाद यहां नमाज पढ़ना बंद हो गया था़ तत्कालीन एसडीओ रमेश घोलप ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया था़ वार्ता में एसडीओ ने कहा था कि कोई पक्ष उक्त जमीन का उपयोग या उसमें प्रवेश नहीं करेगा़ नमाज पढ़ने के स्थल की बाबत डीवीसी प्रबंधन के पास जमीन के लिए आवेदन करने को कहा गया.
प्रबंधन से बात कर जमीन उपलब्ध करा देने को भरोसा दिया गया. समुदाय ने प्रशासन की देखरेख में डीवीसी के साथ बैठक कर सिविल ऑफिस के नजदीक नमाज पढ़ने का अस्थायी समाधान निकाल लिया़ हालांकि उक्त जगह कॉलोनी के बीच है. इसलिए नमाज को लेकर डीवीसी कर्मियों ने प्रबंधन व प्रशासन से शिकायत की थी. फिलहाल मामला एसडीओ के पास लंबित है़ इधर, इसी जगह पर नमाज अदा की जा रही है़ डीवीसी कर्मियों की शिकायत के बाद मुसलिम समुदाय डीवीसी से स्थायी जगह की मांग कर रहे है.
थाना में शांति समिति की बैठक
इधर, घटना को लेकर शनिवार की शाम चंद्रपुरा थाने में शांति समिति की बैठक में सभी समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया़ सभी से सुझाव लिये गये़ अापसी सौहार्द बनाने का निर्णय लिया गया. प्रशासन ने कहा कि नमाज अदा करने के लिए स्थायी स्थल के लिए पहल की जायेगी. बैठक में सीओ सह आवासीय दंडाधिकारी प्रीतिलता किस्कू,
थाना प्रभारी द्वारिका राम, प्रमुख अनिता गुप्ता, सीटीपीएस के तारिक सईद सहित शंति समिति के मो समीद, इसलाम अंसारी, प्रवीण कुमार सिंह, विद्यानंद ननकुलियार, सोनी देवी, खुर्शीद आलम, जाकिर हुसैन, कृष्णा सिंह, देवेश पांडेय, रिपू सिंह, विजय साव, चंद्रशेखर महथा आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement