जिला प्रशासन ने भेजा गृह विभाग को प्रस्ताव
Advertisement
दो अपराधियों पर सीसीए लगाने की तैयारी
जिला प्रशासन ने भेजा गृह विभाग को प्रस्ताव बोकारो : जिला प्रशासन ने जिले में अपराध नियंत्रण के लिए दो अपराधियों के खिलाफ सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर गृह विभाग को भेजा गया है. धनबाद जिले के हरिहरपुर गोमो निवासी अफजल अंसारी उर्फ […]
बोकारो : जिला प्रशासन ने जिले में अपराध नियंत्रण के लिए दो अपराधियों के खिलाफ सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर गृह विभाग को भेजा गया है. धनबाद जिले के हरिहरपुर गोमो निवासी अफजल अंसारी उर्फ राजा और बोकारो थर्मल थाना इलाके के जारंगडीह निवासी मो अख्तर उर्फ दानिश उर्फ जमीर पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव है. दोनों तेनुघाट जेल में बंद हैं.
दोनों के खिलाफ हैं दर्जनों मामले दर्ज : अफजल व अख्तर के खिलाफ बोकारो जिला के विभिन्न थानाें में कई मामले दर्ज हैं. अधिकतर मामले बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में हैं. चंद्रपुरा, गोमिया, बीटीपीएस और दुगदा थाना में दोनों के खिलाफ एक-एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
लूट व डकैती की घटना से पुलिस परेशान
बोकारो पुलिस के लिए दोनों अपराधी सिरदर्द बने हुए थे. लगातार लूट व डकैती की घटनाओं के बाद किसी तरह दोनों की गिरफ्तारी हुई थी. पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए सीसीए के तहत कार्रवाई का निर्णय लिया है, ताकि दोनों को अधिक से अधिक समय तक जेल में रखा जा सके.
कई मामले प्रस्ताव मेें कमी के कारण लटके
जिला प्रशासन ने कई अपराधियों व नक्सलियों के खिलाफ सीसीए लगाने का प्रस्ताव उपायुक्त के पास भेजा था, लेकिन अधिकतर प्रस्ताव नियमों व प्रकिया के तहत नहीं होने कारण कार्रवाई नहीं हो सकी है. डीसी ने उक्त सभी मामलों में रिपाेर्ट भी मांगी, लेकिन अभी तक नहीं दी गयी है. इसमें से कई जेल से बाहर आ चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement