बोकारो : मामूली विवाद में गोली चलाने के आरोपी को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 53 निवासी कांग्रेसी नेता निर्मल सिंह के पुत्र जितेंद्र सिंह, सिटी सेंटर स्थित समरजीत गैस एजेंसी के मालिक बबल सिंह के पुत्र विश्वजीत व सेक्टर चार डी, आवास संख्या 6080 निवासी अमरनाथ झा के पुत्र हर्षवर्धन झा को गिरफ्तार कर लिया है.
जितेंद्र सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चलायी थी. गोली चलाने वाला पिस्तौल, पिस्तौल का मैगजीन, नौ जिंदा कारतूस, घटना स्थल से गोली का दो व कार से तीन खोखा व जितेंद्र सिंह का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त बिना नंबर वाली मैरून रंग की नयी इनोवा कार, पिस्तौल का बेल्ट, जख्मी युवक की याम्हा बाइक (जेएच09एबी-5120) का नंबर प्लेट व सभी युवकों का मोबाइल फोन जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में कांग्रेसी नेता निर्मल सिंह के घर में भी छापेमारी की. निर्मल सिंह के घर से एक राइफल व दो अन्य पिस्तौल मिला. सभी आग्नेयास्त्र लाइसेंसी बताया जा रहा है.
पुलिस इसकी जांच करा रही है. घटना की प्राथमिकी जख्मी युवक आशीष रंजन के बयान पर दर्ज की गयी है. कांग्रेसी नेता के पुत्र की गिरफ्तारी की सूचना पाकर काफी संख्या में लोग थाना परिसर में जमे रहे. घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी अजय कुमार, चास एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा, बालीडीह थानेदार अनिल कुमार सिंह, चास मु. थानेदार लक्ष्मी कांत, सेक्टर छह थानेदार ने मिल कर शहर के सभी चौक चौराहा को सील कर रात के समय ही सघन जांच अभियान चलाया.