चीरा चास : कुम्हरी पंचायत में शनिवार को सांसद पीएन सिंह का नागरिक अभिनंदन किया गया. नेतृत्व शंकर दत्ता ने किया. पूर्व मुखिया बनिता देवी ने जनसमस्या से अवगत कराते हुए चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. सांसद ने कहा कि कुम्हरी पंचायत के विकास के लिए 90 लाख की योजना है. आपको तय करना है कि प्रथमिकता किसे देनी है.
मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित लाल सिंह, शंकर रजक, राजीव कंठ, बिंदा सिंह,मंडल अध्यक्ष सुजीत चक्रवर्ती, अशोक महथा, लोकेश साहनी, मुखिया शिवलाल केवट, गणेश महथा, मुनिया देवी, एके वर्मा, त्रिलोकी सिंह, सुमन सिंह, पतित पावन दत्ता, सुधीर दत्ता, गणेश दत्ता, मधुसूदन दत्ता, मोहन गोराई, निवारण, शशांक शेखर उप मुखिया सुमित्रा देवी, आदि उपस्थित थे.