23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्लांट की प्रगति के लिए प्रत्येक कर्मी का योगदान बहुमूल्य : मैत्रा

नयी सोच, नयी दिशा में इस्पातकर्मियों से बीएसएल सीइओ की अंत:क्रिया कर्मियों को गुणवत्ता व उत्पादन लागत पर विशेष ध्यान देने का दिया गया सुझाव बोकारो : संयंत्र के प्रत्येक कर्मी का योगदान प्लांट की प्रगति के लिए बहुमूल्य है. सामूहिक प्रयास से टीम बीएसएल सभी चुनौतियों का सामना कर सकती है़ यह बातें बीएसएल […]

नयी सोच, नयी दिशा में इस्पातकर्मियों से बीएसएल सीइओ की अंत:क्रिया

कर्मियों को गुणवत्ता व उत्पादन लागत पर विशेष ध्यान देने का दिया गया सुझाव
बोकारो : संयंत्र के प्रत्येक कर्मी का योगदान प्लांट की प्रगति के लिए बहुमूल्य है. सामूहिक प्रयास से टीम बीएसएल सभी चुनौतियों का सामना कर सकती है़ यह बातें बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्रा ने शुक्रवार को बीएसएल कर्मियों को संबोधित करते हुए कही. श्री मैत्रा ने कर्मियों को संयंत्र की प्राथमिकताओं से अवगत कराया़ उन्होंने कोल्ड रोल्ड उत्पादों में बेहतर एनएसआर की संभावना पर चर्चा करते हुए कर्मियों को गुणवत्ता व उत्पादन लागत पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया़
बीएसएल कर्मियों के साथ संयंत्र के वरीय अधिकारियों के अंत:क्रिया के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ नयी सोच, नयी दिशा नामक इस कार्यक्रम में बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) पीके झा, अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह, महाप्रबंधकगण व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे़ कार्यक्रम में संयंत्र के विभिन्न विभागों से इस्पात कर्मियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया़ महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास, शिक्षा एवं सीएसआर) बी मुखोपाध्याय ने सभी का स्वागत किया़
लागत नियंत्रण व सुरक्षा पर ध्यान देने का सुझाव : संतोष कुमार (इएमडी), एनके वर्मा (पीपीसी) व संदीप बोड़ाल (सी एंड ए) ने एक प्रस्तुति के माध्यम से प्रतिभागियों को बीएसएल के उत्पादन व तक्नो-आर्थिक पैरामीटर्स की अद्यतन स्थिति, सेल के अन्य संयंत्रों के उत्पादन व लाभ के तुलनात्मक आंकड़ें, संयंत्र की भावी योजनाएं, चुनौतियां आदि की जानकारी दी़ श्री झा ने कहा : संयंत्र में इन्वेन्ट्री के स्तर में कमी लाने में सफलता मिली है, पर इसे और भी कम करना जरूरी है़ उन्होंने प्रतिभागियों को लागत नियंत्रण व सुरक्षा पर ध्यान देने का सुझाव दिया.
टर्नअराउंड के प्रयासों को सफल बनाने का आह्वान : श्री सिंह ने अपने संबोधन में सुरक्षा, लागत नियंत्रण, बेहतर हाउस कीपिंग, प्रिवेंटिव अनुरक्षण द्वारा ब्रेक डाउन आदि विषयों पर चर्चा की़ उन्होंने कर्मियों को मिलकर संयंत्र के टर्नअराउंड के प्रयासों को सफल बनाने का आह्वान किया़ कार्यक्रम के अंतिम खंड में प्रतिभागियों ने अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित कुछ अहम् सुझाव वरीय अधिकारियों के समक्ष रखे, जिस पर मंचासीन अधिकारियों ने अपने मंतव्य दिये़ परिचर्चा के समापन पर उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) सुधीर कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel