बोकारो: एनआरएचएम के तहत कार्य करने वाले अनुबंधित कर्मचारियों ने लगातार सरकार से स्थायीकरण को ले गुहार लगायी है. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह की घोषणा के बावजूद कोई पहल नहीं होने से कर्मचारी हताश हैं.
इसके पूर्व सरकार को पत्र भेज कर मानदेय वृद्धि व स्थायीकरण की मांग की है. ये कर्मी जिला के स्वास्थ्य विभाग में मलेरिया, आइडीएसपी, टीबी, कुष्ठ सहित राष्ट्रीय कार्यक्रमों में अनुबंध पर कार्यरत है.
अन्य राज्यों में हो रही मानदेय वृद्धि : एनआरएचएम की विभिन्न कोटि के कर्मियों के मानदेय में विसंगति के लिए 29 नवंबर 2011 के पत्र (19/11) को एनआरएचएम के झारखंड के अभियान निदेशक को भेजा गया था. असम, पंजाब, बिहार, छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों में लगातार समय-समय पर मानदेय वृद्धि होती रही है. इसके अलावे एरियर का भुगतान भी किया जाता है. भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन मंत्रलय के संयुक्त सचिव अमित मोहन प्रसाद की ओर से सभी राज्य के स्वास्थ्य सचिव को पत्र भेजा गये पत्र में अनुबंध के सभी कर्मियों के स्थायीकरण की बात कही है. साथ ही सभी रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली की भी बात कही थी.