बोकारो : इस्पात क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सेल को 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 1,055.96 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध घाटा हुआ है. बिक्री से प्राप्ति कम रहने की वजह से कंपनी को नुकसान हुआ है. देश की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 649.49 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 20.7 प्रतिशत घट कर 9,387.55 करोड़ रुपये रह गयी, जो एक साल पहले समान अवधि में 11,840.64 करोड़ रुपये रही थी. बयान में कहा गया है कि दूसरी तिमाही में सेल का वित्तीय प्रदर्शन बिक्री से प्राप्तियां कम रहने की वजह से प्रभावित हुआ, जो 24 प्रतिशत घट गयी.