35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-????????? : ??????? ????? ???? ????? ?????????

-चंद्रपुरा : नामांकन फॉर्म लेने उमड़े प्रत्याशी बेरमो फोटो जेपीजी 5-8 प्रपत्र लेने के लिये लगी प्रत्याशियों की लगी लाइनमुखिया के 149 तथा वार्ड के लिए बिके 325 प्रपत्रप्रतिनिधि, चंद्रपुराचंद्रपुरा प्रखंड में तीसरे चरण में पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार से प्रखंड कार्यालय में मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के लिए फॉर्म वितरण शुरू हो […]

-चंद्रपुरा : नामांकन फॉर्म लेने उमड़े प्रत्याशी बेरमो फोटो जेपीजी 5-8 प्रपत्र लेने के लिये लगी प्रत्याशियों की लगी लाइनमुखिया के 149 तथा वार्ड के लिए बिके 325 प्रपत्रप्रतिनिधि, चंद्रपुराचंद्रपुरा प्रखंड में तीसरे चरण में पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार से प्रखंड कार्यालय में मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के लिए फॉर्म वितरण शुरू हो गया. प्रपत्र खरीदने के लिए पहले दिन प्रत्याशियों की लंबी कतार लगी रही. प्रखंड कार्यालय परिसर के कृषि भवन में प्रपत्र वितरण के लिए कुल पांच काउंटर बनाये गये हैं. मुखिया प्रत्याशियों के लिये दो व वार्ड सदस्यों के लिये तीन काउंटरों से प्रत्याशियों ने प्रपत्र खरीदा़ विधि व्यवस्था को को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पूछताछ केंद्र भी बनाया गया है. सीओ प्रीतिलता किस्कू, बीइइओ जयप्रकाश नारायण, सीआइ रवींद्र कुमार आदि मौजूद थे. पहले दिन मुखिया के 149 व वार्ड सदस्य के 325 प्रपत्र की बिक्री हुई़मुखिया के नामांकन के लिए दो टेबलछह नवंबर से प्रत्याशी अपना नामांकन करेंगे. मुखिया प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र सीओ कार्यालय में जमा करेंगे. यहां दो टेबल बनाया गया है. वहीं वार्ड सदस्य प्रत्याशी के लिए बीडीओ ऑफिस में छह टेबल बनाये गये हैं. बंदियो, पपलो, तेलो (पूर्वी), तेलो (पश्चिमी), तेलो (मध्य), तरंगा, तारानारी, नर्रा, अलारगो, तारमी, तुरियो, घटियारी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी नामांकन पत्र सीओ ऑफिस के एक नंबर टेबुल में जमा करेंगे जबकि रांगामाटी (पश्चिमी), रांगामाटी (पूर्वी), रांगामाटी (दक्षिणी), चंद्रपुरा, कुरूंबा, करमाटांड़, सिजुआ, दुगदा (पूर्वी), दुगदा (पश्चिमी), दुगदा (उतरी), दुगदा (दक्षिणी) के प्रत्याशी दो नंबर टेबुल में नामांकन दाखिल करेंगे. कब-क्या होगा छह नवंबर से 12 नवंबर तक प्रत्याशियों का नामांकन होगा14 से 16 नवंबर को नाम निर्देशन की संविक्षा18 व 19 नवंबर को अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी 20 नवंबर को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगापांच दिसंबर को मतदान व 13 दिसंबर को मतगणना होगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें