-जरीडीह: दो मुखिया व दो वार्ड प्रत्याशियों ने भरा परचा 31 बोक 65 – जरीडीह ब्लॉक के काउंटर से नामांकन परचा खरीदते अभ्यर्थीदो दिनो में मात्र चार मुखिया व सात वार्ड सदस्यों ने किया नामांकन दाखिलप्रतिनिधि, जैनामोड़नामांकन परचा दाखिल करने के दूसरे दिन जरीडीह प्रखंड मुख्यालय में दो वार्ड सदस्य व अंचल कार्यालय में दो मुखिया उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन परचा दाखिल किया़ दो दिनों में तीन पंचायतों से कुल चार मुखिया उम्मीदवारों एवं कुल सात वार्ड सदस्यों के उम्मीदवारों ने नामांकन परचा दाखिल किया़ दूसरे दिन बारु पंचायत (अनारक्षित अन्य) के विरुद्ध बारू निवासी मोजिबुल रहमान उर्फ बंगाली व मंटू रजवार ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किये़ वही वार्ड सदस्यों में चिलगड्डा के वार्ड एक (अनारक्षित) से मीना देवी (पति छुटन महतो) व टाड़बालीडीह के वार्ड सात (अनारक्षित) से राजवल्लव यादव ने नामांकन परचा दाखिल किया़ शनिवार के दिन को शुभ न मानने के कारण प्रत्याशियों ने नामांकन में दिलचस्पी नहीं दिखायी. दूसरे दिन बियाडा के सचिव एसएन उपाध्याय ने नामांकन का जायजा लेते हुए निर्वाची पदाधिकारियों व कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिये़ मौके पर ब्लॉक में वार्ड सदस्यों के उम्मीदवारों का नामांकन सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में टेबल एक में बीइइओ शैलेंद्र कुमार, दो में बीसीओ मनोज कुमार व शेष टीन टेबलों में निर्वाची पदाधिकारी के रूप में जीपीएस मृत्युंजय कुमार की निगरानी व अंचल में मुखिया उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल करने के लिए बने दो टेबलों में निर्वाची पदाधिकारी के रूप में प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमिताभ चंद्र गुप्ता व सीआइ अशोक कुमार सिंह आदि मौजूद थे़ ——————————————-मुखिया पद का उम्मीदवार नहीं होंगे: सुभाष चन्द्रप्रतिनिधि जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड की बाराराडीह पंचायत से मुखिया पद पर जरीडीह प्रखंड के निवर्तमान जिप सदस्य सुभाष चन्द्र महतो के चुनाव लड़ने की चर्चा पर विराम लग गया़ निवर्तमान जिप सदस्य सुभाष चंद्र महतो ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता में स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे बाराडीह पंचायत से मुखिया पद पर चुनाव नहीं लड़ेंगे़
BREAKING NEWS
-??????: ?? ?????? ? ?? ????? ???????????? ?? ??? ????
-जरीडीह: दो मुखिया व दो वार्ड प्रत्याशियों ने भरा परचा 31 बोक 65 – जरीडीह ब्लॉक के काउंटर से नामांकन परचा खरीदते अभ्यर्थीदो दिनो में मात्र चार मुखिया व सात वार्ड सदस्यों ने किया नामांकन दाखिलप्रतिनिधि, जैनामोड़नामांकन परचा दाखिल करने के दूसरे दिन जरीडीह प्रखंड मुख्यालय में दो वार्ड सदस्य व अंचल कार्यालय में दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement