चास: चास नगर निगम विकास के नाम पर सिर्फ सब्जबाग दिखा रहा है. अभी तक कहीं भी धरातल पर विकास नहीं दिखा. इसे देखते हुए राष्ट्रीय विकास समिति की ओर से तीन नवंबर को नगर निगम का घेराव किया जायेगा.
यह कहना है राष्ट्रीय विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ परिंदा सिंह का. वह गुरुवार को चास स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रही थी. कहा : सुविधा विहीन चास की जनता को अधिकार दिलाने के लिए समिति की ओर से संघर्ष किया जायेगा. ऐसे भी निगम के निर्वाचित जन प्रतिनिधि सजग नहीं हैं. इस कारण चास में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है.
होम लेस लोगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. दामोदर जलापूर्ति योजना का लाभ आम जनता को देने का प्रयास किया जाना चाहिए. चास की दर्जनों आवासीय कॉलोनियों में पेयजल संकट है. चास की भोलूर बांध का सौंदर्यीकरण के दिशा में किसी प्रकार का प्रयास नहीं किया जा रहा है. ऐसे भी भू-माफियाओं की नजर भोलूर बांध की जमीन पर है. मौके पर वनमाली दत्ता, प्रो आरडी उपाध्याय, शोभा पांडेय, अश्विनी झा, दीपक डे, बलवीर कुशवाहा, दिनेश सिंह आदि मौजूद थे.