22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटा मुंशी, लिपिक सहित आठ हाइवा चालकों पर मामला दर्ज

गांधीनगर: डीवीसी बेरमो माइंस से विगत 24 अक्तूबर को देर शाम बिना कांटा कराये सीटीपीएस कोयला ले जाने के मामले में गांधीनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी कामता राम के लिखित प्रतिवेदन पर कांड संख्या 210/15 धारा 379, 411, 34 भादवि के तहत डीवीसी बेरमो माइंस के कांटा मुंशी मनोज कुमार सिंह, […]

गांधीनगर: डीवीसी बेरमो माइंस से विगत 24 अक्तूबर को देर शाम बिना कांटा कराये सीटीपीएस कोयला ले जाने के मामले में गांधीनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी कामता राम के लिखित प्रतिवेदन पर कांड संख्या 210/15 धारा 379, 411, 34 भादवि के तहत डीवीसी बेरमो माइंस के कांटा मुंशी मनोज कुमार सिंह, लिपिक संजय कुमार सहित आठ हाइवा चालकों को आरोपी बनाया गया है.

प्राथमिकी में कहा गया है कि पेट्रोलिंग करते वक्त आठ हाइवा ट्रकों को रोका गया. चालकों से कागज़ात मांगे गये तो वे चालान नहीं दिखा सके. वहीं सीटीपीएस बिना कांटा के कोयला ले जाने संबंधी किसी अधिकारी का लिखित आदेश भी उनके पास नहीं था.

दो हाइवा जेएच 09यू-2556 और जेएच 09 वाई 8266 का चालक पकड़े जाने के बाद फरार हो गया, वहीं हाइवा संख्या जेएच 09 जेड-9924, जेएच 09 टी-2951, जेएच 09जेड 5325, जेएच09 जेड-7960, जेएच 12डी- 5317 और जेएच 12ई-2299 को पुलिस ने कोयला सहित जब्त किया था. इधर, आठ हाइवा पकड़े जाने के बाद सोमवार को दिन भर थाने में गहमागहमी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें